बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच का दूसरा दिन भी खत्म हो गया.पिंक बॉल से खेला जा रहा ये मैच भारती खिलाड़ियों के लिए मुश्किलों का सबब बना रहा. भारतीय खिलाड़ी न तो यहां गेंदबाजी से कमाल दिखा पाए.साथ ही बल्लेबाजी भी कुछ खास देखने को नहीं मिली.भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था मगर पूरी भारतीय टीम पहली पारी में कुल 180 रनों के स्कोर पर सिमट गई.जिसके बाद बारी आई भारतीय टीम की गेंदबाजी की.पिच पर बैटिंग करने उतरे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने पहला विकेट जल्दी गंवा दिया.लेकिन दूसरे दिन कंगारू टीम ने अपने सभी विकेट गंवाकर 337 रन बनाए.इस दौरान जिस बात का डर भारतीय खिलाड़ियों और टीम मैनेटमेंट को था, हुआ भी बिल्कुल वैसा ही.ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ट्रेविस हेड अपनी जबरदस्त फॉर्म में नजर आए.उन्होंने 99.29 की औसत से 141 गेंदों में 140 रनों की धुंआधार पारी खेली.उनकी इस जबरदस्त पारी में 17 चौके और 4 छक्के शामिल थे.यह हेड के टेस्ट करियर का आठवां शतक था.डे-नाइट टेस्ट मैचों में यह उनका तीसरा शतक है.बता दें कि ट्रेविस हेड अपनी हिटिंग के लिए जाने जाते हैं, आईपीएल सीजन 2024 में उनके नाम शानदार रिकॉर्ड्स भी दर्ज है. हालांकि इस सीरीज के पहले टेस्ट की पहली पारी में ट्रेविस हेड कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे.मगर दूसरी पारी में उन्होंने 89 रन बनाए थे.लेकिन अगर इस टेस्ट मैच की ही बात की जाए तो भारत अभी ऑस्ट्रेलिया से 19 रन पीछे है.अब देखना होगा कि तीसरे दिन के खेल में भारतीय टीम मुश्किलों से उभर पाती है या नहीं.












Users Today : 10
Views Today : 14