चुनाव आयोग द्वारा वोटर लिस्ट की जांच के विरोध में महागठबंधन आज पूरे राज्य में चक्का जाम कर रहा है। बिहार के अलग-अलग इलाकों में महागठबंधन की पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने सुबह से ही रेल रोको अभियान शुरू कर दिया है। इस विरोध प्रदर्शन में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी), कांग्रेस, वाम दल, वीआईपी पार्टी और जन अधिकार पार्टी (पप्पू यादव) सहित महागठबंधन के सभी घटक दल शामिल हैं। इस बंद में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी बंद में शामिल होंगे। राहुल थोड़ी देर में पटना पहुंचेंगे। जिला मुख्यालयों पर भी इसी तरह का विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। पटना में राहुल और तेजस्वी आयकर गोलचक्कर से वीरचंद पटेल पथ और शहीद स्मारक होते हुए चुनाव आयोग कार्यालय तक पैदल मार्च करेंगे।
आरजेडी कार्यकर्ताओं ने गांधी सेतु पुल को बंद कर दिया
चक्का जाम के दौरान आरजेडी कार्यकर्ताओं ने गांधी सेतु पुल को बंद कर दिया है। यह पुल पटना से हाजीपुर, दरभंगा और पुर्णिय जैसे शहरों तक पहुंचने के लिए काफी अहम है। इस पुल के बंद होने से पटना से इन शहरों में जाने वाले लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैअररिया, जहानाबाद, दरभंगा और हाजीपुर समेत कई शहरों में RJD के साथ दूसरी विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने रेल की पटरियों पर खड़े होकर ट्रेनें रोकी हैं। भोजपुर के बिहिया स्टेशन पर पूर्व RJD विधायक भाई दिनेश ने अपने समर्थकों के साथ श्रमजीवी एक्सप्रेस और विभूति एक्सप्रेस को रोककर नारेबाजी की। 3 मिनट बाद ट्रेन को रवाना करवाया गया।
दरभंगा में प्रदर्शनकारियों ने नमो भारत ट्रेन को रोका
बेगूसराय में RJD कार्यकर्ताओं ने NH-31 को जाम कर दिया। सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। जहानाबाद में भी महागठबंधन नेताओं ने मेमू पैसेंजर को रोका और नारेबाजी की। थोड़ी देर बाद पुलिस ने सभी को ट्रैक से हटाया। दरभंगा में प्रदर्शनकारियों ने नमो भारत ट्रेन को रोका। पटना के मनेर में NH-30 को जाम किया गया। नेताओं ने आगजनी कर प्रदर्शन किया। माले के नेतृत्व में आरा–सासाराम मुख्य मार्ग को जाम किया गया। इससे सैकड़ों गाड़ियां जाम में फंस गईं।
हम चुनाव आयोग को नहीं छोड़ेंगे- पप्पू यादव
प्रदर्शनकारियों ने कहना है कि वोटर लिस्ट मामले में जो पहले से था, वही रहना चाहिए, इसमें सरकार थोड़ी भी छेड़छाड़ न करे। बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा, “दो मुद्दों पर चक्का जाम किया जा रहा है. इसका समर्थन वे लोग कर रहे हैं जिन्हें लगता है कि उनका वोट का अधिकार छीन लिया जाएगा. जब भी देश पर संकट आया है, राहुल गांधी ने सड़कों पर संघर्ष किया है. आज वोट बंदी लगने की कगार पर है, हम इसके लिए संघर्ष कर रहे हैं और राहुल गांधी इसके लिए आ रहे हैं। वहीं पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ‘बिहार बंद’ के तहत प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ सचिवालय हॉल्ट रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पर पहुंचे। उन्होंने कहा, ‘हम चुनाव आयोग को नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने देश के गरीब लोगों की जिंदगी बर्बाद की है।’
Author: Mukul Dwivedi
I graduated From the University of Allahabad and PG diploma in Mass communication From Government Polytechnic Lucknow. After study worked with Bharat samachar as Trainee Producer. Currently I am working With Ekal Bharat as a Producer.












Users Today : 7
Views Today : 10