भीमराव अंबेडकर पर घमासान के बीच गृह मंत्री अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश करने का आरोप कांग्रेस पर लगाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपनी पुरानी पद्धति को आजमाते हुए कल से उनके बयान को गलत तरीके से पेश कर रही है.
अमित शाह ने पीसी कर कहा कि कल से कांग्रेस ने जिस तरह से तथ्यों को तोड़ मरोड़कर रखने की कोशिश की, यह अति निंदनीय है। मैं इसकी घोर निंदा करता हूं। कांग्रेस खुद अंबडेकर विरोधी और संविधान विरोधी पार्टी है। कांग्रेस ने आपातकाल लगाकर संविधान के सारे मूल्यों की धज्जियां उड़ाई। न्यायपालिका का हमेशा अपमान किया। उनका पूरा सच जब उजागर हो गया तो कांग्रेस ने एक बार फिर अपनी पुरानी पद्धति को अजमाते हुए बातों को तोड़-मरोड़कर और सच को झूठ के कपड़े पहनाकर पेश करने का काम किया है।
उन्होंने आगे कहा, ‘जब संसद में चर्चा चल रही थी, तो यह साबित हो गया कि कांग्रेस ने किस तरह बाबा साहेब अंबेडकर का विरोध किया। किस तरह कांग्रेस ने बाबा साहेब की मृत्यु के बाद भी उनका मजाक उड़ाने की कोशिश की। जहां तक बाबा साहब को भारत रत्न देने का सवाल है। कांग्रेस नेताओं ने कई बार खुद ही अपने आप को भारत रत्न दिया है। 1955 में नेहरू जी ने और 1971 में इंदिरा गांधी ने खुद को भारत रत्न दिया। 1990 में बाबा साहेब को भारत रत्न तब मिला जब कांग्रेस पार्टी सत्ता में नहीं रही और बीजेपी के समर्थन वाली सरकार रही। बाबा साहेब को भारत रत्न न मिले कांग्रेस इसका पूरे जतन से प्रयास करती रही। अंबेडकर के प्रति नेहरू की नफरत जगजाहिर है।’












Users Today : 10
Views Today : 14