युद्ध विराम के बीच, आज हमास 3 इजरायली समेत कुल 8 बंधकों की रिहाई करेगा.इजरायल के एक अधिकारी ने बुधवार को कहा कि हमास गुरुवार को होने वाली बंधकों की रिहाई के तहत दो महिलाओं और 80 वर्षीय एक पुरुष समेत तीन इजरायली नागरिकों को रिहा करेगा. इतना ही नहीं थाइलैंड के भी पांच बंधकों को रिहा करेगा.इस प्रकार हमास आज कुल 8 बंधकों की रिहाई करेगा.बदले में सैकड़ों फिलिस्तीनी कैदियों को इजरायल भी आजाद करेगा.बंधकों की रिहाई का यह सिलसिला 19 जनवरी को इजरायल हमास के बीच गाजा में युद्ध विराम लागू होने के बाद से ही जारी है.अधिकारी ने बताया कि आज हमास की ओर से रिहा किए जाने वाले बंधकों में इजरायल की महिलाएं अर्बेल येहूद (29) और अगम बर्गर (19) और एक पुरुष जिसका नाम गादी मोजेस (80) है, शामिल हैं.हमास इजरायल के अलावा थाईलैंड के भी 5 नागरिकों की रिहाई करेगा। हालांकि अधिकारी ने रिहा किये जाने वाले थाइलैंड के नागरिकों के नाम नहीं बताये। यह रिहाई इजरायल और हमास के बीच युद्ध विराम का हिस्सा है, जिसके तहत फिलस्तीनी क्षेत्र में बंधक बनाए गए दर्जनों लोगों और इजरायल द्वारा
तीन इजरायली बंधकों की रिहाई के बदले 90 फिलिस्तीनी कैदियों को छोड़ने की योजना बनाई गई है. इनमें 69 महिलाएं शामिल हैं. सबसे कम उम्र का कैदी 15 वर्षीय महमूद अलीवत है. 62 वर्षीय खालिदा जार्रार, जो पॉपुलर फ्रंट फॉर द लिबरेशन ऑफ फिलिस्तीन (PFLP) की वरिष्ठ सदस्य हैं, उन्हें भी रिहा किया जाएगा. जार्रार को इजरायल की राजनीतिक विरोध कार्रवाई के तहत कई बार गिरफ्तार किया गया था.गाजा में युद्धविराम लागू होने के बाद उत्तरी हिस्से में लौट रहे लोगों के लिए अपने ही शहर को पहचानना मुश्किल हो गया है. जहां कभी उनके घर, बाजार और सार्वजनिक जगह हुआ करते थे, अब वहां केवल मलबे के ढेर बचे हैं. लौटने वाले नागरिक अपने घरों का जगह नहीं पहचान पा रहे हैं, क्योंकि भवन पूरी तरह नष्ट हो चुके हैं, सड़कें तबाह हो चुकी हैं और बुनियादी ढांचा बर्बाद हो चुका है. गाजा का यह विनाश यहां के लोगों के लिए किसी भयानक आपदा से कम नहीं है. बता दें कि वर्तमान में इजरायल और हमास 42-दिनों के पहले युद्धविराम चरण को लागू कर रहे हैं. इस समझौते के तहत, गुरुवार को तीन इजरायली बंधकों की रिहाई की उम्मीद है.












Users Today : 10
Views Today : 14