दिन सोमवार, तारीख़ 24, महीना सितंबर चार हफ्ते से चल रहे साउथ अफ्रीका में क्रिकेट के महाकुंभ का आखिरी दिन, सामने थे क्रिकेट की दुनिया के सबसे बड़े प्रतिद्वंदि भारत और पाकिस्तान। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फेसला किया। उस दिन भारत के धुरंधर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग चोट लगने के कारण बाहर थे उनकी जगह खेले युसुफ पठान। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया सिर्फ 157 रन ही बना पाई। भारत की तरफ़ से सबसे अधिक गौतम गंभीर ने 75 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी पाकिस्तानी टीम ने भी अच्छी टक्कर दी। एक समय 77 पर 6 विकेट गंवाने वाले पाकिस्तान को आखिरी ओवर में जीत के लिए 13 रनों की जरुरत थी। स्ट्राइक पर थे वन मैन आर्मी मिस्बाह उल हक और सामने थे नौसिखिया जोगिंदर शर्मा। जोगिंदर ने पहली गेंद वाइड फेंकी, अगली गेंद पर एक रन बना, इसके बाद अगली गेंद पर मिस्बाह ने जोरदार छक्का जड़ दिया। अब आखिरी 4 बॉल पे 6 रन चाहिए था । उन्होंने ओवर की तीसरी गेंद पर ऐसा स्कूप शॉट खेला जो सीधा फाइन लेग पर श्रीसंत के हाथों में पहुंच गया। भारतीय टीम के साथ फैंस झूम उठे क्योंकि भारत ने पहले टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया था लेकिन दुर्भाग्यवश आज भी वो भारत का पहला और टी 20 वर्ल्ड कप खिताब है।
1 जून से एक बार फिर टी20 वर्ल्ड कप शुरु हो रहा है। भारत टीम एक बार फिर प्रबल दावेदार है। तो आइए आपको बताते हैं इस साल भारतीय टीम किन टीमों से भिड़ेगी और वो कौन से खिलाड़ी हैं जो भारत को खिताब दिला सकते हैं
टी20 विश्व कप 2024 में भारत का शेड्यूल (भारतीय समयानुसार)
भारत बनाम आयरलैंड- 5 जून (न्यूयॉर्क) रात 8.00 बजे
भारत बनाम पाकिस्तान- 9 जून (न्यूयॉर्क) रात 8.00 बजे
भारत बनाम अमेरिका- 12 जून (न्यूयॉर्क) रात 8.00 बजे
भारत बनाम कनाडा- 15 जून (लॉडर्हिल) रात 8.00 बजे
पहला सेमीफाइल- 27 जून (त्रिनिदाद टोबैगो) सुबह 6.00 बजे
दूसरा सेमीफाइल- 27 जून (गयाना) रात 8.00 बजे
फाइनल – 29 जून (बारबाडोस) रात 8.00 बजे
भारत की टीम इस प्रकार है
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
रिजर्व: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान।
बता दें कि आईसीसी T20 विश्व कप 2024 की शुरुआत 1 जून, 2024 से होगी। यह पहला अवसर होगा जब संयुक्त राज्य अमेरिका किसी प्रमुख क्रिकेट टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा। आईसीसी ने हाल ही में संयुक्त राज्य अमेरिका में उन स्थानों को अंतिम रूप दिया है जहां T20 वर्ल्ड कप के मैच खेले जायेंगे।
