विज्ञापन के लिए संपर्क करें

NDA को बहुमत मिलने पर मोदी बोले-“NDA की सरकार तीसरी बार बननी तय है,सबका आभार”

लोकसभा चुनाव को लेकर मतगणना जारी है और अब तक के रुझानों के मुताबकि एनडीए बहुमत को पार कर गई है, हालांकि 400 पार का नारा देने वाली NDA की नैया 300 से पहले ही अटकी हुई है। बीजेपी को उत्तर प्रदेश, बंगाल में तगड़ा झटका लगा है। वहीं महाराष्ट्र, हरियाणा राजस्थान में भी उम्मीद से कम सीटें मिलती नजर आ रही है।

जय जगन्नाथ के साथ पीएम मोदी का संबोधन हुआ शुरु

लोकसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार एनडीए की जीत के बाद पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार रात पार्टी मुख्‍यालय पहुंचे। इस दौरान पीएम का भव्‍य स्‍वागत हुआ। पीएम ने इस दौरान कहा कि लगातार तीसरी बार उनकी सरकार बनना तय है। पीएम ने बीजेपी और एनडीए को वोट डालने के लिए जनता जनार्दन का धन्‍यवाद करार दिया। पीएम के भाषण के दौरान लोगों ने मोदी…मोदी के नारे भी लगाए। पीएम मोदी ने जय जगन्नाथ के साथ अपने भाषण की शुरुआत की। उन्‍होंने कहा कि आपके प्यार और आशीर्वाद के लिए मैं सभी देशवासियों का कर्जदार हूं। आज बड़ा मंगल दिन हैं। इस पावन दिन पर एनडीए की लगातार तीसरी बार सरकार बननी तय है। हम सभी जनता जनार्दन के बहुत आभारी है।

ये 140 करोड़ भारतीयों की जीत- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि ये भारत के संविधान पर अटूट निष्ठा की जीत है। ये 140 करोड़ भारतीयों की जीत है। मैं चुनाव आयोग का भी अभिनंदन करूंगा। चुनाव आयोग ने दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव इतनी कुशलता से संपन्न कराया।भारत की चुनाव प्रक्रिया, चुनाव के पूरे सिस्टम पर हर भारतीय को गर्व है। मैं इन्फ्लुएंसर्स को कहूंगा, ओपनियन मेकर्स को कहूंगा कि भारतीय लोकतंत्र में चुनाव प्रक्रिया की ताकत हैं। ये अपने आप में बहुत बड़ा गौरव का विषय है। इस चुनाव के, इस जनादेश के कई पहलू हैं। पहली बार कोई सरकार अपने दो कार्यकाल पूरे करने के बाद तीसरी बार वापस आई है।’

मैं जनादेश के लिए जनता के सामने नतमस्तक हूं-पीएम मोदी

10 साल पहले देश निराशा के गर्त में डूब चुका था। हर दिन अखबारों की हेडलाइन घोटलों से भरी पड़ी रहती थी। युवा पीढ़ी के पास कोई उम्मीद नहीं थी। ऐसे समय में निराशा के गर्त से आशा के मोदी निकालने का काम सौंपा था। 2019 में देश ने दोबारा प्रचंड जनादेश दिया। एनडए का दूसरा कार्यकाल विकास की गारंटी बन गया। इसी गारंटी के साथ हम जन-जन का आशीर्वाद लेने देश के कोने-कोने में गए। तीसरी बार इस जनादेश के सामने मैं विनय भाव से नतमस्तक हूं

माताओं-बहनों ने मां की कमी मुझे खलने नहीं दी-पीएम मोदी

मेरी मां के जाने के बाद यह मेरा पहला चुनाव था।  माताओं, बहनों और बेटियों ने अभूतपूर्व आशीर्वाद दिया। इस प्यार को मैं शब्दों में बयान नहीं कर सकता हूं। यह मेरे भावों में है। कोटि-कोटि माताओं बहनों ने मुझे नयी प्रेरणा दी है।

ओडिशा में पहली बार BJP का सीएम बनने जा रहा- पीएम मोदी

विधानसभा चुनावों को लेकर पीएम मोदी ने कहा, हम ओडिशा में सरकार बनाने जा रहे हैं. हमें लोकसभा में भी इस राज्य से सीटें मिली हैं और ऐसा मौका पहली बार आ रहा है जब भगवान जगन्नाथ की धरती पर भाजपा का मुख्यमंत्री होगा. साथ ही पीएम ने केरल और तेलंगाना पर भी बात की. पीएम ने कहा कि केरल में हमारे कार्यकर्ताओं ने खूब मेहनत की.

INDIA मिलकर भी BJP के बराबर नहीं जीत सका

पीएम मोदी ने कहा कि ये इंडिया गठबंधन वाले मिलकर भी इतनी सीटें नहीं जीत पाए. जितनी अकेले भाजपा ने जीती हैं. पीएम ने अपने कार्यकर्ताओं की तारीफ करते हुए कहा कि इतनी गर्मी में भी आपके द्वारा बहाया गया पसीना मुझे काम करने की प्रेरणा देता है.

तेलंगाना में हमारी संख्या दोगुना हो गई है- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा ‘तेलंगाना में हमारी संख्या दोगुना हो गई है। मध्य प्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़, दिल्ली, उत्तराखंड, हिमाचल और ऐसे कई राज्यों में हमारी पार्टी ने लगभग क्लीन स्वीप किया है। मैं इन सभी राज्यों और अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा, आंध्र प्रदेश और सिक्किम विधानसभा के मतदाताओं का भी आभार व्यक्त करता हूं। मैं इन राज्यों की जनता को विश्वास दिलाता हूं कि केंद्र सरकार आपके विकास के लिए कोई कोर-कसर बाकी नहीं छोड़ेगी।’

नरेंद्र मोदी ने की पंडित नेहरु की बराबरी

पीएम नरेंद्र मोदी देश में 60 साल बार ऐसे पीएम बनने जा रहे हैं जो तीसरी बार लोकसभा चुनाव जीते हैं। इससे पहले पंडित जवाहर लाल नेहरू ने लगातार तीन बार लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करते हुए देश के प्रधानमंत्री बने थे। पीएम की जीत के रंग में भंग डालने का काम नतीजों ने किया। बीजेपी इस बार 400 पार का नारा देकर चुनाव में उतरी थी. हालांकि पार्टी अपने दम पर 272 का जादूई नंबर भी नहीं छू पाई। अब तक के रुझानों के मुताबिक बीजेपी के खाते में 239 सीटें जाती हुई दिख रही हैं।

Mayank Dwivedi
Author: Mayank Dwivedi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *