विज्ञापन के लिए संपर्क करें

Modi 3.0: क्या होगा खेला? एक ही प्लेन से दिल्ली आ रहे नीतीश और तेजस्वी

लोकसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं। भाजपा की अगुनाई में NDA को 292 सीटें मिली है वहीं अकेले बीजेपी को 240 सीटें मिलीं, जो बहुमत के आंकड़े से 32 सीट कम हैं। हालांकि, सहयोगी दलों को मिलाकर बीजेपी ने बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया और अब तीसरी बार सरकार बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। पिछली बार अकेले अपने दम बहुमत हासिल करने वाली बीजेपी इस बार 250 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई. उत्तर प्रदेश (यूपी), महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल ने बीजेपी और एनडीए को सबसे बड़ा झटका दिया है.

चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार के भरोसे NDA

रिपोर्ट्स के मुताबिक NDA आज नरेंद्र मोदी की अगुवाई में नई सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है। इससे लिए गठबंधन के घटकदलों की बैठक बुलाई गई है। पीएम ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार और टीडीपी नेता चंद्रबाबू नायडू को फोन कर इस बैठक में शामिल होने को कहा है। भाजपा के पास बहुमत न होने की वजह से उसे अपने सहयोगियों पर निर्भर रहना पड़ रहा है. नई सरकार को लेकर अब सबकी निगाहें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू पर टिक गई हैं। अभी तक तो ये दोनों एनडीए के अलायंस पार्टनर हैं, मगर आगे भी रहेंगे इसकी गारंटी कोई नहीं ले सकता। चंद्रबाबू की TDP 15 सीटों के साथ दूसरी और नीतीश की JDU 12 सीटों के साथ NDA में तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। दोनों ही पार्टियां इस वक्त भाजपा के लिए जरूरी हैं। इनके बिना भाजपा का सरकार बनाना मुश्किल है।

एक ही फ्लाइट से दिल्ली आ रहे नीतीश और तेजस्वी

आज एनडीए और इंडिया अलायंस ने अपनी अलग-अलग बैठक बुलाई है। दोनों ओर के नेता और सांसद दिल्ली में रहेंगे और ताबड़तोड़ बैठकों से फ्यूचर प्लान तय हो जाएगा। इसलिए आज का दिन राजनीतिक लिहाज से काफी अहम रहने वाला है। एनडीए की बैठक में शामिल होने के लिए सीएम नीतीश कुमार कुछ देर बाद दिल्ली पहुंचने वाले हैं. वहीं तेजस्वी यादव भी इंडिया ब्लॉक की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंच रहे हैं। गौर करने वाली बात ये है कि सुबह 10:40 बजे की जिस विस्तारा की फ्लाइट UK-718 से नीतीश कुमार दिल्ली आ रहे हैं, उसी फ्लाइट से आरजेडी नेता तेजस्वी यादव भी दिल्ली पहुंच रहे हैं।दिल्ली में सीएम नीतीश कुमार NDA की बैठक में शामिल होंगे। वहीं  तेजस्वी  शाम को  INDIA गठबंधन होने वाली बैठक में शामिल होंगे।

 

Mayank Dwivedi
Author: Mayank Dwivedi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *