विज्ञापन के लिए संपर्क करें

JEE Advanced Results जारी, दिल्ली जोन के वेद लाहोटी बने टॉपर, ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

JEE Advanced 2024 Result

ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन एडवांस्ड यानी जेईई एडवांस्ड रिजल्ट 2024 आज जारी कर दिया गया है।  जेईई एडवांस्ड रिजल्ट 2024 लिंक आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर एक्टिव है. जो उम्मीदवार 26 मई को जेईई एडवांस परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे सुबह अपना जेईई एडवांस परिणाम देखें। उम्मीदवारों को जेईई एडवांस लॉगिन डिटेल जैसे आवेदन संख्या, फोन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी. जेईई एडवांस का रिजल्ट बतौर स्कोर कार्ड अवेलेबल है।

वेद लाहोटी की रैंक 1, 360 में से पाए 355 नंबर

आईआईटी दिल्ली जोन से वेद लाहोटी ने 360 में से 355 अंक प्राप्त कर परीक्षा में शीर्ष स्थान हासिल किया। वहीं बॉम्बे जोन की द्विजा धर्मेशकुमार पटेल जीपीई एडवांस्ड रिजल्ट 2024 में टॉप रैंक वाली महिला उम्मीदवार बनी हैं. वे जीईई एडवांस्ड में 332/360 अंक प्राप्त किए हैं। आईआईटी में प्रवेश के लिए कुल 48,248 उम्मीदवारों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है, जिनमें से 7,964 महिलाएं हैं। इस बार परीक्षा आयोजित करने वाले आईआईटी मद्रास के अनुसार, आईआईटी बॉम्बे जोन की द्विजा धर्मेशकुमार पटेल 360 में से 322 अंक हासिल कर शीर्ष रैंक वाली महिला उम्मीदवार हैं। उनकी अखिल भारतीय रैंक 7 है।

इस साल जेईई एडवांस्ड परीक्षा में कुल 1,86,584 स्टूडेंट्स ने रजिस्टर किया था। इनमें से 1,80,200 ने दोनों पेपर की परीक्षा दी थी। ये दोनों पेपर्स- जेईई एडवांस्ड पेपर 1 और पेपर 2 में अपीयर हुए थे। अब इनमें से कुल 48,248 स्टूडेंट्स आईआईटी जेईई एग्जाम में पास हो पाए हैं। अगर प्रतिशत में देखा जाए, तो ये 25.85 होता है। जो पिछली बार से बेहतर है। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है, वे संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण (JoSAA) काउंसलिंग 2024 के लिए पात्र होंगे। पंजीकरण कल, 10 जून से josaa.nic.in पर शुरू होगा।

कैसे चेक करे अपना रिजल्ट

  • जेईई एडवांस्ड की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं.
  • होमपेज पर ‘Important Announcements’ में ‘IIT JEE Advanced Result 2024’ रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
  • अब मांगी गई जरूरी क्रेडेंशियल्स डिटेल्स दर्ज करके लॉग इन करें.
  • आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
  • जेईई एडवांस्ड रिजल्ट पेज डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
Mayank Dwivedi
Author: Mayank Dwivedi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *