मोदी सरकार 3.0 का शपथ ग्रहण समारोह राष्ट्रपति भवन में आज शाम 7.15 बजे होगा. नरेंद्र मोदी आज तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। उनके साथ कई कैबिनेट मिनिस्टर, राज्य मंत्री भी शपथ लेंगे। हालांकि, किस-किस को मंत्री बनाया जाएगा इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। वहीं, कुछ एनडीए नेताओं के नाम लगभग तय माने जा रहे हैं। शपथ ग्रहण को लेकर बड़े स्तर पर तैयारियां की गई हैं। शपथ ग्रहण से पहले दिल्ली में जगह-जगह नरेंद्र मोदी के पोस्टर लगाए गए हैं. शपथ ग्रहण कार्यक्रम के लिए अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को न्योता मिला है। हालांकि, इस पर फैसला आज गठबंधन सहयोगियों से चर्चा के बाद लिया जाएगा कि कांग्रेस शपथ ग्रहण में शामिल होगी या नहीं।
नरेंद्र मोदी ने अमर जवान ज्योति को किया नमन
नरेंद्र मोदी ने शपथ ग्रहण से पहुंचे वॉर मेमोरियल पहुंचकर शहीदों को नमन किया है। इस दौरान उनके साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे। इससे पहले नरेंद्र मोदी आज सुबह-सुबह राजघाट पहुंचे। जहां उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की और फिर इसके बाद नरेंद्र मोदी यहां से सदैव अटल के लिए रवाना हो गए और वहां अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि को भी नमन किया।
कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष होंगे शामिल
प्रधानमंत्री और उनके मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह में भारत के पड़ोसी देशों और हिंद महासागर क्षेत्र के नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है. श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू, सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ और भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने समारोह का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है।
बता दें कि रविवार को दिल्ली हाई अलर्ट पर रहेगी क्योंकि सार्क नेता इस समारोह में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं। लीला, ताज, आईटीसी मौर्य, क्लेरिज और ओबेरॉय सहित प्रमुख होटलों में पहले से ही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है। पुलिस अधिकारियों ने गणमान्य अतिथियों के लिए उनके होटलों और कार्यक्रम स्थल के बीच सुरक्षित मार्गों की व्यवस्था की है।
