अरुणाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत से जीत हासिल करने वाली भाजपा की ओर से पेमा खांडू ने गुरुवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। वह तीसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री बने हैं। ईटानगर के दोरजी खांडू सम्मेलन केंद्र में उपराज्यपाल केटी पटनायक ने उनको पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। उनके साथ कई अन्य मंत्रियों ने भी शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह में चौना मीन ने अरुणाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। पेमा खांडू को बुधवार के दिन ही एक बैठक में भारतीय जनता पार्टी विधायक दल का नेता चुना गया था। भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षकों- रविशंकर प्रसाद और तरूण चुग ने भी इस बैठक में हिस्सा लिया था।
बता दें कि पेमा खांडू 2016 से ही अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं. हालांकि इस दौरान उन्होंने महज पांच महीने में तीन राजनीतिक दलों के साथ काम किया। कांग्रेस छोड़कर खांडू पीपीए में गए और इसके बाद उन्होंने कुछ ही महीनों में बीजेपी का दामन थाम लिया। अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 60 में से 46 सीटें जीतकर सत्ता में अपनी पकड़ बनाए रखी। नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPEP) को 5 सीटों पर जीत मिली।राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) को 3, पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल (PPA) को 2, कांग्रेस को एक और निर्दलीय उम्मीदवारों को 3 सीट मिली। पेमा ने मुक्तो सीट से निर्विरोध जीत दर्ज की है। पेमा पूर्व मुख्यमंत्री दोरजी खांडू के बेटे हैं। पेमा पहली बार 2016 में मुख्यमंत्री बने थे।
