विज्ञापन के लिए संपर्क करें

Ind Vs Aus: ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफानल में भारत, 24 रनों से दी पटखनी, अब इंग्लैंड से 27 को मुकाबला

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है। भारतीय टीम ने सुपर-8 राउंड में सोमवार (24 जून) को अपना आखिरी मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला, जिसमें 24 रनों से शानदार जीत दर्ज की। सेंट लूसिया के ग्रोस आइलेट स्थित डैरेन सैमी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारत ने 5 विकेट पर 205 रन का विशाल स्कोर बनाया और फिर ऑस्ट्रेलिया को 20 ओवर में 7 विकेट पर 181 रनों पर रोक दिया। सेमीफाइनल में अब 27 जून को भारत का सामना मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड से होगा।

रोहित के तूफान उड़ा ऑस्ट्रेलिया

स्‍ट्रेलिया के कप्‍तान मिचले स्‍टॉर्क ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 205 रन बनाए। भारतीय टीम की शुरुआत खास नहीं रही, दूसरी ही ओवर में विराट कोहली पवेलियन लौट गए। उनका खाता तक नहीं खुला। इसके बाद रोहित शर्मा का तूफान आया। 8वें ओवर की आखिरी गेंद पर ऋषभ पंत कैच आउट हुए। उन्‍होंने 14 गेंदों पर 15 रन बनाए। 12वें ओवर में रोहित आउट हुए। उन्‍होंने 41 गेंदों पर 92 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने 16 गेंदो पर 31 और शिवम दुबे ने 22 गेंदों पर 28 रन बनाए। हार्दिक पांड्या 17 गेंदों पर 27 और रवींद्र जडेजा 5 गेंदों पर 9 रन बनाकर नाबाद रहे।

भारतीय गेंदबाजों ने फिर दिखाया दम

मार्श के आउट होने के बाद कुलदीप ने मैक्सवेल को बोल्ड करके भारत को तीसरी सफलता दिला दी। मैक्सवेल के आउट होने के बाद अक्षर ने अपने अगले ही ओवर में मार्कस स्टोयनिस (2) को भी पवेलियन भेज दिया। और फिर 17वें ओवर की तीसरी गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने हेड को कप्तान रोहित के हाथों कैच कराकर टीम को ना सिर्फ बड़ी सफलता दिलाई बल्कि मैच को भी भारत की तरफ मोड़ दिया। वहीं गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट झटके।इसके अलावा कुलदीप यादव ने चार ओवर में 2 विकेट लिए जबकि बुमराह और अक्षर को एक-एक विकेट मिला।

बंग्लादेश के भरोसे ऑस्ट्रेलियाई टीम

इस जीत के साथ ही भारत ने पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार का बदला भी चुकता कर लिया है। ग्रुप-1 में भारत के अब तीन मैचों से छह अंक हो गए हैं और उसने अपने ग्रुप में टॉप पर रहते ही सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया है। हार के बाद अब ऑस्ट्रेलिया के लिए सेमीफाइनल की राह काफी मुश्किल हो गई है। ग्रुप-1 में मंगलवार सुबह को अब अफगानिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है और अगर वहां अफगानिस्तान की टीम अगर जीत जाती है तो फिर वो सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी और फिर 2021 की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।

Mayank Dwivedi
Author: Mayank Dwivedi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *