विज्ञापन के लिए संपर्क करें

T20 World Cup 2024: पहली बार सेमीफाइनल में पहुंची अफगानिस्तान, बंग्लादेश को हराकर ऑस्ट्रेलिया को भी किया बाहर

टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में बड़ा उलटफेर करते हुए अफगानिस्तान की टीम ने इतिहास रच दिया। सुपर-8 के आखिरी मुकाबले में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को हराते हुए टी20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है, जहां उसका मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से होना है। अफगानिस्तान की इस रोमांचक जीत से ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। मैच में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को पांच विकेट पर 115 रन पर रोक दिया था। लक्ष्य छोटा था, लेकिन लगातार बारिश के बीच राशिद खान के गेंदबाजों ने बंग्लादेश को धराशाई कर दिया। बता दें कि सेमीफाइनल में पहुंचन का मौका अफगानिस्तान, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया तीनों के पास था, लेकिन यह सबकुछ इस मैच पर निर्भर करता था। बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था, जबकि कंगारू एक रात पहले ही भारत से हार गए थे।

अफगान‍िस्तान ने बनाए थे 115 रन 

किंग्सटाउन के  आर्नोस वेल ग्राउंड में खेले गये इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए अफगानिस्तान की टीम ने 20 ओवर में 115 रन बनाए। अफगानिस्तान के ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने अच्छी बल्लेबाजी की। गुरबाज ने 55 गेंदों में 43 रन बनाए. तो वहीं, जादरान 18 रन बनाकर आउट हुए। तीसरे नंबर पर आए अजमतउल्लाह जजई ने 10 रन बनाए। इसके अलावा राशिद खान ने अंत में 10 गेंदों में 19 रन की पारी खेली। बांग्लादेश के लिए रिशाद हौसेन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए कुल 3 विकेट अपने नाम किए।

आखिरी दो ओवर में रोमांचक हुआ मैच, नवीन ने पलटी बाजी

116 रनों के टारगेट का पीछा करने हुए बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही. उसने दूसरे ओवर में ही फजलहक फारूकी की गेंद पर तंजीद हसन का विकेट खो दिया, जो खाता भी नहीं खोल पाए। फिर नवीन उल हक ने लगातार गेंदों पर नजमुल हुसैन शंतो (5) और अनुभवी खिलाड़ी शाकिब अल हसन (0) को चलता कर दिया.इसके बाद राश‍िद खान ने मैच के पहले ही ओवर में सौम्य सरकार (10) आउट को आउट क‍िया, जो बांग्लादेश के आउट होने वाले चौथे बल्लेबाज रहे। इसके बाद विकेट और बारिश के आने जाने का सिलसिला जारी रहा। बांग्लादेश को आख‍िरी 2 ओवर में जीत के ल‍िए 12 रन चाह‍िए थे, उसके 8 व‍िकेट ग‍िर चुके थे फिर नवीन उल हक 18वां ओवर करने आए थे। इस ओवर में तस्कीन अहमद को नवीन को क्लीन बोल्ड कर द‍िया जबकि मुस्तफिजुर को LBW आउट कर मैच अपने नाम कर लिया। बंग्लादेश के लिए लिटन दास ने सबसे ज्यादा 54 रन बनाए। वहीं अफगानिस्तान के लिए राशिद और नवीन ने 4-4 विकेट लिए जबकि फारुकी और ऩईब को 1-1 विकेट मिला।

Mayank Dwivedi
Author: Mayank Dwivedi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *