टी-20 चैम्पियन बनने के बाद बारबाडोस से लौटी टीम इंडिया ने राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। यह मुलाकात करीब डेढ़ घंटे चली। इसके बाद सभी खिलाड़ी एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए। यहां से वे मुंबई जाएंगे। आज शाम 5 बजे वहां नरीमन पॉइंट से वानखेड़े स्टेडियम तक खुली बस में विक्ट्री परेड होगी। इसके बाद स्टेडियम में कैश प्राइज दिया जाएगा, यहां फैंस को फ्री एंट्री दी जाएगी।
पीएम मोदी से मिले भारतीय खिलाड़ी
टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी को अपने नाम करने के बाद स्वदेश आई टीम इंडिया के खिलाड़ी 11 बजे सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने पीएम आवास पहुंचे थे ।इस दौरान PM ने भारतीय खिलाड़ियों के साथ बैठकर बात की, जिसका वीडियो अब सामने आया है। प्रधानमंत्री ने चैंपियन खिलाड़ियों और ट्रॉफी के साथ तस्वीर भी खिंचवाई।
डेढ़ मिनट के वीडियो में मोदी संग ठहाके लगाते दिखे बुमराह-सूर्या
मुलाकात के बाद जारी डेढ़ मिनट के वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी टीम इंडिया के सदस्यों से बात करते हुए दिख रहे हैं। इस दौरान टीम इंडिया को चैम्पियन बनाने वाले कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ ने प्रधानमंत्री को T20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी उनके हाथों में थमा दी दी। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव से बात करते हुए नजर आए। इस दौरान एक मौका ऐसा भी आया, जब खिलाड़ी पीएम मोदी की किसी बात को सुनकर ठहाके लगाने लगे।
PM Modi से world champion India की मुलाकात, Barbados में T20 वर्ल्ड कप जीत कर india पहुंची team #pmmodi #t20worldcup #rohitsharma #barbados #teamindia #cricketteam #teamindiameetspmmodi #india pic.twitter.com/qgfcGQPbGm
— NEWSVIEWSS (@newsviewssin) July 4, 2024
बता दें कि भारतीय टीम आज सुबह छह बजकर 15 मिनट पर नई दिल्ली पहुंची थी। भारतीय टीम श्रेणी चार के तूफान के कारण 3 दिन बारबाडोस में फंसे रहने के बाद अंतत: बुधवार को ग्रांटली एडम्स अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से विशेष विमान के जरिए दिल्ली पहुंची है।प्रधानमंत्री से मुलाकात अब खत्म होने के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ी मुंबई में होने वाली विक्ट्री परेड में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए।
