विज्ञापन के लिए संपर्क करें

Team India Victory Parade: मुंबई में नरीमन प्वाइंट से वानखेड़े स्टेडियम तक होगा विक्ट्री परेड, पीएम के साथ ब्रेकफास्ट भी करेगी टीम इंडिया

T20 वर्ल्ड चैंपियन भारतीय टीम गुरुवार (4 जून) को चार्टर फ्लाइट से बारबाडोस से नई दिल्ली पहुंची। 29 जून को साउथ अफ्रीका को हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने वाली भारतीय टीम बेरिल तूफान के कारण बारबाडोस में फंसी हुई थी। भारत क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में 13 साल बाद विश्व विजेता बना है। टीम इंडिया की वापसी पर विक्ट्री परेड का आयोजन मुंबई में होगा। इससे पहले भारतीय टीम IGI एयरपोर्ट से ITC मौर्या होटल पहुंची। वर्ल्ड चैंपियंस को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ब्रेकफास्ट करना है। इसके बाद भारतीय टीम मुंबई रवाना होगी।

 विक्ट्री परेड नरीमन प्वाइंट से वानखेड़े स्टेडियम तक

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में तिरंगा लहराने वाली भारतीय क्रिकेट टीम का आज मुंबई में भव्य स्वागत किया जाएगा।  वहां नरीमन प्वाइंट से वानखेड़े स्टेडियम तक खुली छत वाली बस में परेड होगा। वनाखेड़े स्टेडियम में भारतीय टीम का सम्मान होगा। बीसीसीआई ने भारतीय टीम के लिए 125 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि का ऐलान किया है। मुंबई में होने वाले रोड शो के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं, जहां परेड देखने के लिए बड़ी संख्या में प्रशंसकों के जुटने की उम्मीद है। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

गुरुवार सुबह देश लौटी विजयी टीम एक खुली बस में रोड शो में हिस्सा लेगी, जिसके बाद दक्षिण मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। अधिकारी ने बुधवार को बताया कि विक्ट्री परेड शाम 5 से 7 बजे के बीच नरीमन पॉइंट से वानखेड़े स्टेडियम तक निकाला जाएगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों के जुटने की उम्मीद है, इसलिए पुलिस किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए पूरी सावधानी बरत रही है। अधिकारी ने बताया कि नरीमन पॉइंट और वानखेड़े स्टेडियम के बीच मरीन ड्राइव पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

साउथ अफ्रीका को हराकर दूसरी बार जीता वर्ल्ड कप

T20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम ने इतिहास रचते हुए दूसरी बार खिताब अपने नाम किया है। फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत ने 7 रनों से जीत दर्ज की थी। इससे पहले भारतीय टीम 2007 T20 वर्ल्ड कप जीत चुकी है। वहीं वनडे में 1983 और 2011 वर्ल्ड कप जीता है। इस बार वर्ल्ड कप जीतने के बाद विराट कोहली, कप्तान रोहित शर्मा और स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने T20 इंटरनेशनल से संन्यास लेने का ऐलान किया था। चैंपियन बनने के बाद बारबाडोस में आए चक्रवात की वजह से टीम वहीं फंस गई और फिर बीसीसीआई सचिव जय शाह ने स्पेशल चार्टर फ्लाइट के जरिए टीम इंडिया को दिल्ली के लिए रवाना किया। चैंपियन बनने के बाद दिल्ली पहुंची भारतीय टीम का आज सुबह एयरपोर्ट पर ही जोरों-शोरों के साथ स्वागत किया गया। फैंस टीम इंडिया के प्लेयर्स और ट्रॉफी की एक झलक पाने के लिए बेताब नजर आए।

 

Mayank Dwivedi
Author: Mayank Dwivedi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *