ब्रिटेन के आम चुनावों में किएर स्टार्मर की लेबर पार्टी ने प्रचंड जीत हासिल की है। 14 साल विपक्ष में बैठने के बाद लेबर पार्टी की सत्ता में वापसी हुई है। लेबर पार्टी के नेता 61 वर्षीय कीर स्टार्मर, ऋषि सुनक से प्रधानमंत्री का पदभार ग्रहण करेंगे, जो 2022 में इस पद पर आसीन हुए थे। पिछले पांच कंजर्वेटिव प्रधानमंत्रियों में से केवल तीन ही सीधे तौर पर चुने गए थे। सुनक द्वारा हार स्वीकार करने के बाद अपने संबोधन में स्टार्मर ने कहा, ‘परिवर्तन अब शुरू हो रहा है’।
ब्रिटेन में लेबर पार्टी 400 पार
हाउस ऑफ कॉमंस की 650 सीटों के लिए हुए चुनाव में से 641 सीटों के नतीजे आ चुके हैं। किएर स्टार्मर की अगुवाई में चुनाव मैदान में उतरी मुख्य विपक्षी पार्टी लेबर पार्टी को इन 641 में से 410 सीटों पर जीत मिली है। वहीं प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की अगुवाई में चुनाव लड़ी कंजर्वेटिव पार्टी 119 सीटें ही जीत सकी है। प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने हार स्वीकार करते हुए आम चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी ली है। इस चुनाव में भारतीय मूल के भी कई उम्मीदवार मैदान में थे जिनमें एक नाम खुद ऋषि सुनक का है।
कीर स्टार्मर की जीत पर पीएम मोदी ने दी बधाई
कीर स्टार्मर की जीत पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एक्स पर बधाई दी. पीएम मोदी ने चुनाव में एतिहासिक जीत पर लेबर पार्टी और कीर स्टार्मर को बधाई दी, साथ ही ऋषि सुनक को उनके कार्यकाल के लिए भी सराहा। पीएम मोदी ने कीर स्टार्मर को बधाई देते हुए एक्स पर लिखा, ‘ब्रिटेन के आम चुनावों में शानदार जीत के लिए कीर स्टार्मर को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।’
बदलाव अब शुरू होगा- स्टारमर
