विज्ञापन के लिए संपर्क करें

Hathras Accident: हाथरस सत्संग हादसे के पीड़ितों से म‍िले राहुल गांधी, CM योगी से की ये अपील

हाथरस हादसे के बाद पीड़ितों के घर पहुंचे राहुल गांधी

कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने हाथरस भगदड़ दुर्घटना के पीड़ितों से मुलाकात की। राहुल गांधी ने अलीगढ़ में तीन पीड़ित परिवारों से मुलाकात की है। मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि मैं इस मुद्दे का राजनीतिकरण नहीं करना चाहता हूं। सिस्टम में खामियां देखने को मिली हैं। राहुल ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से डिमांग रखी है कि पीड़ित परिवार बेहद ही गरीब हैं, इसलिए उन्हें ज्यादा मुआवजा मिलना चाहिए। जिनसे उन्होंने कहा कि, ‘आप लोग परेशान मत हो, अब आप लोग हमारा परिवार हैं।’ जिसके बाद राहुल गांधी हाथरस भी गए और वहां भी जाकर पीड़ित परिवारों से मिले। पीड़ित परिवारों का कहना है कि घटनास्थल पर पुलिस की व्यवस्था पर्याप्त नहीं थी।

राहुल गांधी ने द‍िया हरसंभव मदद का भरोसा

राहुल गांधी सुबह पांच बजे दिल्ली से रवाना हुए थे। दो घंटे की सड़क यात्रा करके सात बजे पिलखना पहुंचे। इस गांव की तीन महिला और एक छह साल के बच्चे की मौत हो गई थी। यहां 40 मिनट तक पीड़ित पर‍िजनों से मुलाकात की। इसके बाद पिलखना से हाथरस के नवीपुर के निकट विभव नगर स्थित ग्रीन पार्क पहुंचे और पीड़ित पर‍िजनों से मुलाकात कर उनका दर्द बांटा।  राहुल गांधी ने उन्हें आर्थिक मदद का आश्वासन दिया है। बाद में वे हाथरस पहुंचे। राहुल गांधी के दौरे के बाद एक शोक संतप्त परिवार के सदस्य ने कहा, “उन्होंने हमसे कहा कि वह पार्टी की मदद से हमारी मदद करेंगे… उन्होंने हमसे पूछा कि सब कुछ कैसे हुआ…।”

बता दें कि हाथरस भगदड़ में 121 लोगों की मौत हो गई है, जिनमें ज्यादातर महिलाएं थीं। उत्तर प्रदेश पुलिस ने गुरुवार (4 जुलाई) को उस पैनल के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया, जिसने भोले बाबा उर्फ सूरज पाल के सम्मान में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया था।

Mayank Dwivedi
Author: Mayank Dwivedi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *