विज्ञापन के लिए संपर्क करें

NEET-PG Exam 2024 New Dates: नीट पीजी परीक्षा की तारीख का एलान, दो शिफ्ट में इस दिन होगी परीक्षा

NEET PG परीक्षा की नई डेट का एलान कर दिया है। अब परीक्षा का आयोजन 11 अगस्त 2024 को दो शिफ्ट में किया जाएगा। पहले यह परीक्षा 23 जून को होने वाली थी, लेकिन NEET-UG परीक्षा में पेपर लीक सहित अन्य कथित अनियमितताएं सामने आने के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET-PG को स्थगित कर दिया था। यह फैसला परीक्षा के चंद घंटों पहले लिया गया था। कैंडिडेट्स रिवाइज्ड शेड्यूल को आधिकारिक साइट natboard.edu.in पर देख सकते हैं। शेड्यूल चेक करने के लिए उम्मीदवार यहां दिए गए स्टेप्स को भी फॉलो कर सकते हैं।

11 अगस्त को दो पालियों में होगी परीक्षा

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि अब नीट पीजी एग्जाम का आयोजन 11 अगस्त को होगा। ये परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। कट ऑफ की डेट 15 अगस्त ही रहेगी। परीक्षा से जुड़ी अपडेट के लिए कैंडिडेट आधिकारिक साइट की मदद लें। परीक्षा की नई तारीख के साथ-साथ अब एनबीई नीट पीजी 2024 एडमिट कार्ड भी दोबारा जारी करेगा। परीक्षा से पहले वाले सप्ताह में नीट पीजी हॉल टिकट 2024 डाउनलोड करने के लिए ऑनलाइन अपलोड कर दिया जाएगा। आप nbe.edu.in 2024 neet pg से अपना NEET PG Hall Ticket डाउनलोड कर पाएंगे।

पेपर लीक विवाद के कारण रद्द हुई थी परीक्षा

नीट पीजी का आयोजन पहले 23 जून को होने वाला था, पर नीट यूजी पेपर लीक विवाद के कारण इसे 22 जून को एग्जाम की तारीख (23 जून) 12 घंटे पहले परीक्षा की अखंडता के उल्लघंन की कोशिश का हवाला देते हुए पोस्टपोन कर दिया गया। परीक्षा रद्द होने के बाद NBEMS के अध्यक्ष अभिजात सेठ ने कहा था कि जहां तक नीट पीजी की परीक्षा की सत्यनिष्ठा पर कभी शक नहीं था, पिछले 7 सालों में हमने अब तक सफल रूप से इस परीक्षा का आयोजन किया है। हाल ही में हुए घटना को देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है कि परीक्षा की पवित्रता और सुचिता को बनाए रखा जाना चाहिए। उन्होंने आगे यह भी कहा था कि हम जरूरी एसओपी और प्रोटोकॉल की समीक्षा के बाद नीट पीजी की नई तारीख जारी करेंगे।

Mayank Dwivedi
Author: Mayank Dwivedi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *