नेपाल में आज सुबह बड़ा हादसा सामने आया है। यहां यात्रियों से भरी दो बसें त्रिशूली नदी में गिर गईं। जानकारी के अनुसार भूस्खलन के चलते मध्य नेपाल में मदन-आश्रित राजमार्ग पर यह हादसा हुआ है। बस में 63 यात्री सवार थे। दोनों चालकों समेत सभी लापता बताए जा रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि इनमें सात भारतीय भी शामिल थे। घटना चितवन जिले में नारायणघाट-मुगलिंग रोड पर सिमलताल इलाके में हुई। इस बीच मौसम खराब रहने के कारण काठमांडू से भरतपुर, चितवन तक की सभी उड़ानें आज के लिए रद्द कर दी गई हैं।
भूस्खलन के चलते यात्रियों से भरी 2 बसें नदी में बही
घटना के संबंध में चितवन के जिलाधिकारी इंद्रदेव यादव ने बताया कि काठमांडू जाने वाली एंजेल बस और राजधानी से गौर जा रही गणपति डिलक्स सुबह तरकीबन 3.30 बजे त्रिशूली नदी में बह गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, काठमांडू जा रही बस में 24 यात्री सवार थे. जबकि, गौर राजधानी से गौर जा रही बस में 41 लोग सफर कर रहे थे। इस हादसे में अब तक सात भारतीय नागरिकों की मौत की पुष्टि हो गई है। उन्होंने आगे कहा कि हम घटनास्थल पर मौजूद हैं और तलाशी अभियान चला रहे हैं. लगातार बारिश की वजह से तपता बसों की तलाश में बाधा उत्पन्न हो रही है।
प्रधानमंत्री ने दिए राहत बचाव कार्य तेज करने के निर्देश
नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने ट्वीट किया, “नारायणगढ़-मुग्लिन सड़क खंड पर भूस्खलन में बस के बह जाने से लगभग पांच दर्जन यात्रियों के लापता होने की रिपोर्ट और देश के विभिन्न हिस्सों में बाढ़ और भूस्खलन के कारण संपत्तियों के नुकसान से मैं बहुत दुखी हूं। मैं गृह प्रशासन सहित सरकार की सभी एजेंसियों को यात्रियों की खोज और प्रभावी बचाव के निर्देश देता हूं।”
नारायणगढ-मुग्लिन सडकखण्डको सिमतालमा पहिरोले बस बगाउँदा झण्डै पाँच दर्जन यात्रु बेपत्ता एवं देशका विभिन्न भागमा बाढी पहिरोका कारण भएको धनजनको क्षतिप्रति गहिरो दुख व्यक्त गर्दछु। यात्रुहरूको खोजी एवं प्रभावकारी उद्धारका लागि गृह प्रशासन लगायत सरकारका सबै निकायलाई निर्देशित गर्दछु।
— ☭ Comrade Prachanda (@cmprachanda) July 12, 2024
फिलहाल राहत और बचाव दल घटनास्थल पर मौजूद हैं और लापता वाहनों और यात्रियों का पता लगाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। हालांकि लगातार हो रही बारिश के कारण उनका काम और भी मुश्किल हो रहा है। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार यह घटना सुबह 3:30 बजे के आसपास हुई। अधिकारी जीवित बचे लोगों को खोजने और नदी से बसों को निकालने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।
