देश के मध्य, पश्चिमी और दक्षिणी राज्यों में मानसून जमकर सक्रिय है। मौसम विभाग (IMD) ने बुधवार (31 जुलाई) को 24 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। दिल्ली-NCR में शाम को जोरदार बारिश हुई। दिल्ली आने वाली 10 फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। बारिश के चलते सड़कें पानी से लबा-लब भर गई हैं और गाड़ियां कछुए की चाल से रेंगने को मजबूर हैं। कई इलाकों में अभी भी बारिश हो रही है।
ओल्ड राजेंद्र नगर में फिर भरा पानी
झमाझम हुई बारिश से दिल्ली में जगह-जगह जलभराव हो गया है। वहीं, ओल्ड राजेंद्र नगर फिर से डूब गया है। यहीं पर कोचिंग सेंटर में डूबकर तीन छात्रों की मौत हुई थी। बारिश के बीच छात्रों का धरना जारी है। जलभराव से लोग करीब 2 घंटे तक परेशान रहे। दिल्ली के करोल बाग मेट्रो स्टेशन के बाहर पानी ही पानी भरा है। लोगों की कमर तक पानी भरा हुआ है. दिल्ली के ITO, कनॉट प्लेस, मिंटो रोड और मोती बाग फ्लाईओवर में पानी भर गया। चांदनी चौक इलाके में पानी भरने के चलते लोगों को आने-जाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। लोगों के जाने के लिए जगह नहीं मिल रही. रास्तों पर इतना पानी है कि चलना मुश्किल हो रहा है। इसी बीच कई जगह भयंकर जाम की भी स्थिति भी बन गई है। जाम से बचने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों के लिए एक एडवाइजरी भी जारी की है।
IMD ने जारी किया अलर्ट, LG ने दिए समाधान के निर्देश
आईएमडी ने अपने लेटेस्ट अपडेट में कहा, ‘चारों सेक्टरों से दिल्ली पर बादल छा गए हैं। अगले 2 घंटों के दौरान दिल्ली में व्यापक रूप से हल्की या मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर तीव्र से भारी बारिश (3-5 सेमी/घंटा) होने की संभावना है.’ इससे पहले आईएमडी ने उत्तरी दिल्ली, मध्य दिल्ली, नई दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, दक्षिण-पूर्वी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली और एनसीआर के अन्य हिस्सों में मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की भविष्यवाणी की गई थी। वहीं दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कहा कि उन्होंने सभी अधिकारियों को सतर्क रहने और जलभराव की संभावना वाली जगहों पर मुद्दों का समाधान करने के लिए कहा है, जिसमें कोचिंग सेंटर वाले क्षेत्र भी शामिल हैं।
