भारत और श्रीलंका के बीच पेल्लेकेले में खेले गए तीसरे और अंतिम मुकाबले में श्रीलंका को हरा दिया। इस जीत के साथ भारत ने सीरीज भी 3-0 से अपने नाम कर लिया। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारत ने श्रीलंका को 138 रनों का लक्ष्य थमाया। जवाब में श्रीलंका भी 137 रन ही बना पाई। उसके बाद सुपर ओवर में श्रीलंका ने भारत को तीन रनों का लक्ष्य दिया था। सूर्यकुमार यादव ने सुपर ओवर की पहली गेंद पर चौका लगाकर मैच अपने नाम कर लिया। भारतीय टीम ने सीरीज का पहला मैच 43 रनों से जीता था। इसके बाद दूसरा मुकाबला 7 विकेट से अपने नाम कर सीरीज पर कब्जा जमाया। अब तीसरा मुकाबला भी जीतकर क्लीन स्वीप कर दिया है।
भारतीय बल्लेबाजी हो धीमी पिच पर हो गए फेल
बारिश से बाधित इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। मुश्किल पिच पर भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 137 रन बनाए। भारत की तरफ से गिल ने 39 रन तो रियान पराग ने 26 रन बनाए। अंत में सुंदर ने 25 रन की पारी खेली। भारतीय टीम ने इस मैच में काफी एक्सपेरिमेंट किए, जो गलत साबित हुए. संजू सैमसन को नंबर-3 और रिंकू सिंह को नंबर-4 पर भेजा गया, जो फ्लॉप रहे। संजू जीरो और रिंकू 1 रन पर आउट हुए। भारतीय टीम ने 48 रनों पर ही 5 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद शुभमन गिल और रियान पराग ने 40 गेंदों पर 54 रनों की पार्टनरशिप कर टीम को संभाला। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिक सका। श्रीलंका के लिए महीश तीक्ष्णा ने 3 और वानिंद हसारंगा ने 2 विकेट झटके। रमेश मेंडिस, चामिंदु विक्रमसिंघे और असिथा फर्नांडो ने 1-1 विकेट लिया।
रिंकू और सूर्यकुमार यादव ने अपनी गेंदबाजी से पलट दिया मैच
138 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका ने बढ़िया शुरुआत की। मेंडिस और निसांका ने मिलकर 58 रन की साझेदारी की। 100 के स्कोर तक श्रीलंका ने एक ही विकेट गंवाया था, लेकिन 110 पर दूसरा और 117 पर तीसरा और चौथा विकेट गंवाया। 132 तक पहुंचते-पहुंचते 8 विकेट गिर गए। कुसल मेंडिस ने 43 रन और कुसल परेरा ने 46 रन की पारी खेली। एक समय श्रीलंका को आखिरी दो ओवर में सिर्फ 9 रन चाहिए लेकिन भारत ने गेंदबाजी में भी एक्सपेरिमेंट किया। और 19वां ओवर रिंकू सिंह को थमाया जिन्होंने 3 रन देकर 2 बल्लेबाजों को पावेलियन भेज दिया। फिर आखिरी ओवर में जब श्रीलंका को 6 रन चाहिए थे, तब सूर्या खुद गेंदबाजी पर आए. उन्होंने इस ओवर में 2 विकेट लेकर सिर्फ 5 रन दिए और हारे हुए मैच को टाई करा दिया।
सुपर ओवर में एकतरफा जीता भारत
