विज्ञापन के लिए संपर्क करें

Olympics 2024: सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय हॉकी टीम, गोलकीपर श्रीजेश रहे मैच के हीरो

पेरिस ओलिंपिक में भारतीय हॉकी टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है। क्वार्टर फाइनल मुकाबले में इंडिया ने ब्रिटेन को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हरा दिया। फुलटाइम मैच में निर्धारित समय तक मुकाबला 1-1 की बराबरी पर रहने के बाद शूटआउट में ग्रेट ब्रिटेन को 4-2 से धूल चटा दी। शूटआउट में पीआर श्रीजेश ने दो बेहतरीन बचाव करके भारत को जीत दिलाई। सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला जर्मनी और अर्जेंटीना के विजेता से 4 अगस्त को होगा। 

रोमांचक मुकाबले में भारत ने ग्रेट ब्रिटेन को हराया

भारतीय टीम की यह जीत इसलिए भी अहम है, क्योंकि टीम सिर्फ 10 खिलाड़ियों से खेल रही थी। 60 मिनट के खेल में 48 मिनट भारतीय डिफेंडर अमित रोहिदास मैच से बाहर रहे। उन्हें रेफरी ने 12वें मिनट में रेड कार्ड दिया था, हालांकि रेफरी का यह फैसला विवादों में आ गया। पूर्व भारतीय ओलिंपियन जुगराज सिंह ने कहा कि इस फाउल के लिए यलो कार्ड देना ही काफी था। भारत की ओर से शूटआउट में हरमनप्रीत सिंह, सुखजीत सिंह, ललित उपाध्याय और राजकुमार पाल ने सफल गोल किए। जबकि इंग्लैंड की ओर से जेम्स एल्वेरी ने पहले और जैक वैलिस ने दूसरे प्रयास में गोल दागे। उसके बाद कोनोर विलियम्सन तीसरे और फिलिप रॉपर चौथे प्रयास में गोल नहीं कर सके। यहां भारत के अनुभवी गोलकीपर ने शानदार बचाव किया।

आखिरी ओलंपिक खेल रहे पीआर श्रीजेश

2 गोल बचाने वाले पीआर श्रीजेश अपना आखिरी टूर्नामेंट खेल रहे हैं। हॉकी में क्वार्टरफाइनल जीतने के बाद भारतीय टीम के गोलकीपर श्रीजेश ने कहा, ‘मैंने खुद से कहा कि यह मेरा आखिरी मैच हो सकता है या फिर मैंने बचा लिया (गोल) तो मुझे 2 और मैच खेलने को मिलेंगे। मैं यह मैच जीतकर बेहद खुश हूं।’ बता दें कि भारत ने शूटआउट में 4-2 से मैच जीता है। यह श्रीजेश का आखिरी ओलंपिक है. उन्होंने पहले ही संन्यास का ऐलान कर दिया है।

Mayank Dwivedi
Author: Mayank Dwivedi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *