विज्ञापन के लिए संपर्क करें

Bangladesh Crisis: 48 घंटे में भारत छोड़ सकती हैं शेख हसीना, अमेरिका ने रद्द किया वीजा

बांग्लादेश में बवाल जारी है। प्रदर्शनकारी अभी भी सड़कों पर हैं हिंसा जारी है। देश की प्रधानमंत्री मुल्क छोड़ भारत आ चुकी हैं। वो अभी भी दिल्ली से सटे गाजियाबाज के हिंडन एयरबेस के सेफ हाउस में हैं, जिनकी आगे की रणनीति को लेकर सरकार में मंथन चल रहा है। शेख हसीना के लिए अगले 48 घंटे बेहद अहम है। खबरों के मुताबिक  शेख हसीना कुछ दिनों तक भारत में ही रह सकती हैं। खबर ये भी है कि वो यूरोप जा सकती हैं। हालांकि यूरोप के वो किस देश में जाएंगी इसको लेकर कोई सटीक जानकारी सामने नहीं आई है। इससे पहले उनके लंदन जाने की बात सामने आई थी लेकिन ब्रिटेन ने अपने देश में आने की परमीशन नहीं दी। फिलहाल शेख हसीना को गाजियाबाद स्थित हिंड़न एयरबेस के सेफ हाउस में रखा गया है. भारत ने उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की है.

अमेरिका ने रद्द किया शेख हसीना का वीजा

अमेरिका ने शेख हसानी का वीजा रद्द कर दिया, यानी की वो अब US की यात्रा नहीं कर पाएंगी। माना जा रहा है कि अपने कार्यकाल के दौरान बांग्लादेश और अमेरिका के बीच संबंध अच्छे नहीं थे, जिसके कारण उनको अब परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि हसीना ने अमेरिका को बेस बनाने के लिए आइलैंड देने से भी इनकार कर दिया था। सूत्रों की मानें तो हसीना यूरोप के किसी देश में जा सकती हैं। इसके अलावा अन्य देशों से भी उनकी बातचीत चल रही है। ऐसी भी चर्चा है कि वह रूस में भी शरण ले सकती हैं।

बांग्लादेश से भागकर भारत आईं शेख हसीना

बांग्लादेश में प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ 2 महीने से जारी प्रदर्शन में सोमवार को जमकर हिंसा हुई थी। इसके बाद वे पद से इस्तीफा देकर भारत पहुंची थीं। हिंडन एयरबेस पर NSA अजित डोभाल ने उनसे करीब एक घंटे बातचीत की थी। इधर, भारत में मंगलवार को सर्वदलीय बैठक हुई । विदेश मंत्री जयशंकर ने संसद में बयान दिया कि शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के तुरंत बाद भारत आने की अनुमति मांगी थी और शॉर्ट नोटिस पर भारत ने उनकी सुरक्षित यात्रा की व्यवस्था कर दी थी। इससे पहले उन्होंने मंगलवार को सर्वदलीय बैठक में कहा कि शेख हसीना सदमे में हैं। सरकार बात करने से पहले उन्हें कुछ समय दे रही है। वे भविष्य को लेकर खुद फैसला लेंगी।

Mayank Dwivedi
Author: Mayank Dwivedi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *