विज्ञापन के लिए संपर्क करें

अतीक के बेटे का एनकांउटर करने वाले पुलिसकर्मियों को मिलेगा राष्ट्रपति सम्मान, STF डिप्टी एसपी और उनकी टीम को गैलेंट्री मेडल

प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी रहे माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर मोहम्मद गुलाम का एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मियों को राष्ट्रपति का वीरता पदक (प्रेसिडेंट गैलेंट्री मेडल) देने की घोषणा की गई है। झांसी में 13 अप्रैल 2023 को असद और मोहम्मद गुलाम को एनकाउंटर में ढेर करने वाली एसटीएफ टीम के 6 सदस्यों और अन्य पुलिसकर्मियों सहित कुल 17 पदाधिकारियों को राष्ट्रपति का वीरता पदक मिलेगा।

यूपी के 17 पुलिसकर्मियों को गैलंट्री मेडल अवार्ड

इस बार यूपी के कुल 17 पुलिसकर्मियों को गैलंट्री मेडल की घोषणा की गई है। होमगार्ड और सिविल डिफेंस से असिस्टेंट डिप्टी कंट्रोलर बनवारी लाल को राष्ट्रपति का गैलंट्री मेडल मिलेगा। इसके अलावा इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह, राजीव चौधरी को भी राष्ट्रपति के गैलंट्री मेडल के लिए चुना गया है। सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार सिंह चौहान, जितेंद्र प्रताप सिंह, जयवीर सिंह को भी राष्ट्रपति का गैलंट्री मेडल मिलेगा। हेड कांस्टेबल अनिल कुमार, सुनील कुमार, सुशील कुमार, रईस अहमद और  कांस्टेबल हरिओम सिंह, विपिन कुमार, अरुण कुमार, अजय कुमार को भी राष्ट्रपति के गैलंट्री मेडल के लिए चुना गया है।

झांसी में यूपी पुलिस ने किया था शूटरों का एनकांउटर

झांसी एनकांउटर में मारे गए असद और गुलाम, उमेश पाल हत्याकांड में पांच लाख के इनामी थे. पिछले साल अतीक और अशरफ अहमद की पुलिस कस्टडी में हत्या से पहले असद अहमद का एनकाउंटर हुआ था। उमेश पाल हत्याकांड के बाद से ही शूटर असद और गुलाम दोनों ही फरार चल रहे थे। झांसी में यूपी एसटीएफ के डिप्टी एसपी नवेंदु और डिप्टी एसपी विमल की नेतृत्व में हुए एनकाउंटर में दोनों को ढेर कर दिया गया था। एसटीएम को असद और गुलाम के पास से एक ब्रिटिश Bulldog रिवॉल्वर और Walhther पिस्टल बरामद हुई थी।

Mayank Dwivedi
Author: Mayank Dwivedi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *