प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पोलैंड की अपनी दो दिवसीय यात्रा के संपन्न होने के बाद बृहस्पतिवार को यूक्रेन की ऐतिहासिक यात्रा पर रवाना हुए हैं। अपनी इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ वार्ता करेंगे। इसमें यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान पर भी चर्चा होगी। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों यूरोप में हैं। वह 21 और 22 अगस्त को दो दिवसीय पोलैंड यात्रा पर राजधानी वारसॉ में थे।
कई मुद्दों पर होगी वार्ता
रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच पीएम मोदी के इस दौरे को काफी अहम माना जा रहा है। पीएम मोदी ट्रेन से यूक्रेन तक का सफर रहे हैं। रूस-यूक्रेन जंग के अलावा पीएम मोदी यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ कई अन्य अहम मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे। दोनों नेता रक्षा और आर्थिक सहयोग के अलावा युद्ध के बाद यूक्रेन के पुनर्निर्माण में भारत की भूमिका पर भी चर्चा कर सकते हैं।
‘यह युद्ध का युग नहीं है-प्रधानमंत्री मोदी
यूक्रेन रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने, ‘‘मैं राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने और यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान पर विचारों को साझा करने के लिए बातचीत को आगे बढ़ाने के मौके की प्रतीक्षा कर रहा हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘एक मित्र और साझेदार के रूप में, हम इस क्षेत्र में शीघ्र शांति और स्थिरता की वापसी की उम्मीद करते हैं। भारत अशांत क्षेत्र में शांति का समर्थन करता है। उन्होंने दोहराया था कि ‘‘यह युद्ध का युग नहीं है’’
भारतीय प्रधानमंत्री की यूक्रेन की पहली यात्रा
1991 में यूक्रेन के स्वतंत्र होने के बाद से यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यूक्रेन की पहली यात्रा है। यूक्रेन पहले सोवियत यूनियन का हिस्सा था। पीएम मोदी ट्रेन के जरिए यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंचने वाले हैं। इस सफर में 10 घंटे लगने वाले हैं। इसकी वजह ये है कि रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से यूक्रेन का एयरस्पेस बंद है। ऐसे में अगर किसी नेता को यहां आना होता है तो ट्रेन की एकमात्र जरिया होता है। पीएम मोदी के इस दौरे पर दुनियाभर की निगाहें हैं। अमेरिका ने प्रधानमंत्री मोदी की यूक्रेन यात्रा को अहम करार दिया है।
