भाजपा के बंगाल बंद पर सीएम ममता बनर्जी ने आज जमकर हमला बोला है। ममता बनर्जी ने बीजेपी को अहंकारी, भ्रष्टाचार वाली पार्टी कहा। सीएम ने कहा कि बीजेपी शासन वाले यूपी, राजस्थान जैसे राज्यों में केंद्रीय एजेंसियों को नहीं भेजा गया। ममता ने आगे कहा कि इस बंद का उद्देश्य बंगाल को बदनाम करना है, यह आरजी कर अस्पताल में बलात्कार-हत्या मामले की जांच को पटरी से उतारने की साजिश रच रही है।
मैं बदला नहीं लूंगी, बंगाल को बदलूंगी-ममता
कोलकाता में आयोजित टीएमसी छात्रसंघ की रैली में सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि अगर राज्य सरकार के पास शक्ति होती, तो हम डॉक्टर की हत्या के आरोपियों को 7 दिनों के भीतर मौत की सजा दिलाते। ममता ने कहा कि हम मृत डॉक्टर के आरोपियों को मौत की सजा दिलाने के लिए आंदोलन शुरू करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि रेप रोकने के लिए फांसी की सजा जरुरी है। शनिवार को टीएमसी की महिलाएं फांसी की मांग करेंगी। अगर हमारे हाथ में केस होता तो हम सात दिन में आरोपी को फांसी की सजा दिलवाती। 16 दिन से यह केस सीबीआई के पास है लेकिन एजेंसी ने कोई कार्रवाई नहीं की। मैं बदला नहीं लूंगी। मैं बंगाल को बदलूंगी। बंगाल में बाहरी लोग आकर हिंसा कर रहे हैं।
ममता ने की डॉक्टर्स को काम पर लौटने की गुजारिश
CM ममता बनर्जी ने कहा है कि मैं प्रदर्शन कर रहे जूनियर डॉक्टर्स से गुजारिश करती हूं कि वे काम पर लौट आएं। हम लोग उनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लेंगे। सभी डॉक्टर काम पर लौट जाएं। मैं डॉक्टरों के हक में फैसला लेना चाहती हूं। मैं डॉक्टरों का भविष्य खराब नहीं करना चाहती। BJP एआई के जरिए बड़े पैमाने पर साइबर क्राइम में लिप्ट है, जिसकी वजह से सामाजिक अव्यवस्था फैल रही है। ममता बनर्जी ने कहा कि पीड़ित परिवार की सभी मांगे पूरी करेंगे। पीड़िता को न्याय मिलना चाहिए। आरोपियों को फांसी की सजा हो।
