विज्ञापन के लिए संपर्क करें

ममता के बयान पर दिल्ली से लेकर असम तक बवाल, हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा- आपकी हिम्मत कैसे हुई…

कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर मामले में बंगाल में प्रदर्शन जारी है। मामले को लेकर पक्ष विपक्ष के नेताओं की बयानबाजी जोरों पर हैं। बुधवार को हुए प्रदर्शन और आगजनी पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी पर राज्य में आग लगवाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि अगर बंगाल में आग लगी तो असम से लेकर दिल्ली तक जाएगी और पीएम की कुर्सी गिर जाएगी। ममता के इस बयान के बाद असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने पलटवार करते हुए कहा कि दीदी आपकी असम को धमकाने की हिम्मत कैसे हुई?

‘अगर बंगाल जला तो असम से लेकर दिल्ली तक जलेगा’

ममता बनर्जी ने बुधवार को तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद की स्थापना दिवस पर अपने संबोधन में भाजपा और नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा था। अपने संबोधन में ममता बनर्जी ने कहा कि भाजपा पश्चिम बंगाल में आग लगाना चाहती है। उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए चेतावनी भरे लहजे में कहा, ‘अगर बंगाल को जलाया तो असम, नॉर्थ-ईस्ट, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा और दिल्ली भी जलेंगे, हम आपकी कुर्सी गिरा देंगे।’ इसके जवाब में हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, दीदी,आपकी हिम्मत कैसे हुई असम को धमकाने की? हमें लाल आंखें मत दिखाइए। आपकी असफलता की राजनीति से भारत को जलाने की कोशिश भी मत कीजिए। आपको विभाजनकारी भाषा बोलना शोभा नहीं देता।


सुकांत मजूमदार ने लिखी गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी

वहीं, केंद्रीय मंत्री और पश्चिम बंगाल के भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने ममता के बयान को लेकर गृह मंत्री अमित शाह को चिट्‌ठी लिखी है। इसमें उन्होंने कहा कि ऐसा बयान किसी संवैधानिक पद पर बैठा व्यक्ति नहीं दे सकता है। यह राष्ट्र-विरोधी की आवाज है। उन्होंने आगे कहा कि ममता का यह बयान राज्य के सर्वोच्च पद से बदले की राजनीति का स्पष्ट समर्थन है। उन्होंने बेशर्मी से राष्ट्र-विरोधी बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा कि ‘याद रखें, अगर बंगाल जलता है, तो असम, बिहार, झारखंड, ओडिशा, और दिल्ली भी जलेंगे।’

Mayank Dwivedi
Author: Mayank Dwivedi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *