कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के मामले में अब परिजनों को किए गए फोन की रिकॉर्डिंग सामने आई है। घटना के बाद अस्पताल की ओर से परिजनों को 3 फोन किए गए थे। परिजनों को किए गए पहले फोन में एक महिला पीड़िता के माता-पिता से जल्दी अस्पताल आने को कहती है और बताती है कि उनकी बेटी की तबीयत ठीक नहीं है। हालांकि कॉल पर यह नहीं बताया गया था कि असली घटना क्या है, लेकिन इसकी सूचना दी गई थी।
3 कॉल रिकॉर्डिंग्स में क्या-क्या बात हुई
मीडिया में आए इन कॉल रिकॉर्डिंग्स के मुताबिक आरजी कर मेडिकल कॉलेज की तरफ से ट्रेनी डॉक्टर के पेरेंट्स को बताया गया था उनकी बेटी ने सुसाइड कर लिया है।9 अगस्त की सुबह ट्रेनी डॉक्टर की लाश मिलने के बाद अस्पताल की असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट ने उनके पेरेंट्स को आधे घंटे के अंदर तीन कॉल किए थे। पहला कॉल सुबह 10:53 बजे किया गया। (नोट-newsviewss.in इन वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है )
पहली कॉल
हॉस्पिटल स्टाफ – उनकी तबीयत खराब है, क्या आप तुरंत आ सकते हैं?
पिता- क्यों क्या हुआ?
हॉस्पिटल स्टाफ – उसका तबीयत खराब है. हम उसे एडमिट कर रहे हैं, क्या आप तुरंत आ सकते हैं?
पिता- बताओ क्या हुआ?
हॉस्पिटल स्टाफ – वो तो डॉक्टर बताएंगे आप आएंगे तो. हमने आपका नंबर ढूंढ कर फोन किया क्योंकि घर वाले हैं,
दूसरी कॉल
हॉस्पिटल स्टाफ – आपकी बेटी की हालत बहुत नाजुक है। प्लीज जितना जल्दी हो सके, आ जाइए।
पिता- आखिर हुआ क्या है।
हॉस्पिटल स्टाफ — डॉक्टर्स आपको बता पाएंगे। आप जल्दी आ जाइए।
पिता ने पूछा- कौन बोल रहा है
हॉस्पिटल स्टाफ – मैं असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट हूं, डॉक्टर नहीं हूं।
पिता – क्या कोई डॉक्टर मौजूद है जो मेरे सवालों का जवाब दे सके।
तीसरी कॉल
हॉस्पिटल स्टाफ – ‘शायद उसने आत्महत्या कर ली हो. मर चुकी है, पुलिस भी है, हम अस्पताल में सबके सामने हैं. फोन कर रहे हैं।
क्या हुआ था 9 अगस्त को?
9 अगस्त को आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के सभागार में 31 वर्षीय महिला डॉक्टर की बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई। पहले इसको आत्महत्या बताया गया था। घटना के बाद पूरे देश में रोष फैल गया और डॉक्टरों ने हड़ताल कर दी, जो सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप से खत्म हुई। फिलहाल केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) मामले की जांच कर रही है। एक आरोपी संजय रॉय और पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष समेत कई आरोपियों से पूछताछ जारी है।
