यूपी के गाजियाबाद से एक नाबालिग बच्ची के साथ रेप का मामला सामने आया है। जहां घर के बाहर खेल रही बच्ची के साथ कबाड़ का काम करने वाले युवकों पीछे के रेप किया है। मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में भी लिया गया है। साहिबाबाद पुलिस के मुताबिक बुधवार की शाम को लिंक रोड थाना क्षेत्र के बृज विहार चौकी इलाके में 14 साल की एक लड़की घर में अकेली थी, तभी कबाड़ का काम करने वाले दूसरे समुदाय के एक व्यक्ति ने मारपीट कर उससे बलात्कार किया। शिकायत के बाद पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है, पीड़िता को चिकित्सीय जांच के लिये भेजा गया है।
पड़ोस में कबाड़ का काम करते थे आरोपी
कथित पीड़िता की चाची ने बताया कि बुधवार शाम छह बजे लड़की बच्चों को खिला रही थी तभी तीन-चार लोग पीछे के रास्ते घर में घुसे। उन्होंने कहा कि उस वक्त बिजली नहीं आ रही थी, अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपियों ने लड़की को नशीला पदार्थ सुंघाकर उससे बलात्कार किया, आरोपी पड़ोस में ही कबाड़ का काम करते हैं।ये भी आरोप है कि लड़की के साथ मारपीट भी की गई थी। रिपोर्ट की माने तो स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस घटना में एक से ज्यादा लड़के शामिल थे।
थाना लिंकरोड के ब्रिज विहार चौकी क्षेत्र के एक आवेदक द्वारा थाना लिंकरोड यह लिखित तहरीर दी गयी है कि उसकी नाबालिक पुत्री के साथ एक दूसरे समुदाय के कबाड़ का काम करने वाले व्यक्ति ने मारपीट कर दुष्कर्म की घटना कारित की है । 1/3@Uppolice @ghaziabadpolice pic.twitter.com/maSgyAwFcq
— DCP TRANS HINDON COMMISSIONERATE GHAZIABAD (@DCPTHindonGZB) August 29, 2024
घटना के बाद हिंदू संगठनों का फूटा गुस्सा
इस घटना के सामने आने के बाद इलाके के लोगों ने गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने कबाड़ की दुकानों और रोड पर खड़े रिक्शों, ठेलियों और ई रिक्शा में तोडफोड़ कर दी। यह मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के कारण हिंदू संगठन के लोगों ने नाराजगी जताई और थाने के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि इलाके में जो कबाड़ की दुकानें हैं, उन्हें भी हटवाया जाए। इस मामले पर सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश कुमार उपाध्याय ने कहा कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है. जांच के दौरान जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। बच्ची का मेडिकल करवा लिया गया है।
