विज्ञापन के लिए संपर्क करें

PM Modi in Maharashtra: ‘अघाड़ी यानी भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी’, चिमूर में कांग्रेस गठबंधन पर बरसे पीएम मोदी

महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। मंगलवार को पीएम मोदी महाराष्‍ट्र के चिमूर, सोलापुर और पुणे में चुनावी रैली की। इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने अघाड़ी को भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा ‘खिलाड़ी’ करार दिया। पीएम मोदी ने आगे कहा कि महा विकास अघाड़ी ने विकास परियोजनाओं को रोकने, लटकाने और भटकाने में पीएचडी की है।प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘बीते ढाई वर्षों में आपने विकास की दोगुनी रफ्तार देखी है। महाराष्ट्र अधिकतम विदेशी निवेश वाला राज्य है। यहां नए हवाई अड्डे और एक्सप्रेसवे हैं, एक दर्जन वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं और 100 से अधिक रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प किया जा रहा है। महाराष्ट्र का तेज विकास अघाड़ी के बस की बात नहीं है।

ये धारा 370 कांग्रेस की देन थी- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने अनुच्छेद 370 का जिक्र करते हुए कहा कि हमारा जम्मू-कश्मीर दशकों तक अलगाववाद और आतंकवाद में जलता रहा। महाराष्ट्र के कितने ही वीर जवान मातृभूमि की रक्षा करते करते जम्मू-कश्मीर की धरती पर शहीद हो गए। जिस कानून की आड़ में, जिस धारा की आड़ में ये सब हुआ, वो धारा थी 370। ये धारा 370 कांग्रेस की देन थी। हमने 370 को खत्म किया। कश्मीर को भारत और भारत के संविधान से पूरी तरह जोड़ा, लेकिन कांग्रेस और उसके साथी कश्मीर में फिर से 370 लागू करने के लिए प्रस्ताव पास कर रहे हैं. ये लोग वो काम कर रहे हैं जो पाकिस्तान चाहता है।

“महाराष्ट्र में महायुति की भारी बहुमत से सरकार बनने जा रही है”

प्रधानमंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र में चुनाव के क्या नतीजे आने वाले हैं, ये आप लोगों ने आज ही दिखा दिया है। ये जनसैलाब बता रहा है कि महाराष्ट्र में महायुति की भारी बहुमत से सरकार बनने जा रही है। चिमूर की जनता ने और पूरे महाराष्ट्र ने ठान लिया है – ‘भाजपा – महायुती आहे, तर गती आहे, महाराष्ट्राची प्रगती आहे।’ मैं आज महाराष्ट्र बीजेपी को भी बधाई दूंगा, जिसने बहुत ही शानदार संकल्प पत्र जारी किया है। इस संकल्प पत्र में लाड़की बहनों के लिए, हमारे किसान भाई-बहनों के लिए, युवाशक्ति के लिए, महाराष्ट्र के विकास के लिए एक से बढ़कर एक शानदार संकल्प लिए गए हैं।

Mayank Dwivedi
Author: Mayank Dwivedi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *