Jamnagar Plane Crash: गुजरात के जामनगर जिले के सुवरडा गांव के पास एक बड़ा हादसा हुआ है, जहां एयरफोर्स का लड़ाकू विमान जगुआर क्रैश हो गया है। इस हादसे में एक ट्रेनी पायलट की मौत हो गई। दूसरा गंभीर घायल है। आसपास का इलाका आग की चपेट में आ गया है। क्रैश के बाद प्लेन कई टुकड़ों में बंट गया। उसमें आग लग गई। घायल पायलट को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। क्रैश वाली जगह पर एयरफोर्स, पुलिस और प्रशासन मौजूद है। फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुटी है।घटना की सूचना मिलने के बाद एसपी, कलेक्टर सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। यरफोर्स के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं, घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
प्लेन के कई टुकड़े हुए, दूर-दूर तक दिखी आग की लपटें
घटनास्थल की जो तस्वीरें सामने आई हैं, उसमें नजर आ रहा है कि खेत के बड़े इलाके में आग लगी हुई है। क्रैश प्लेन के टुकड़े फैले हुए हैं। हादसे के तुरंत पूरे इलाके में धुएं का गुबार देखने को मिला, जो वीडियो वायरल हो रहे हैं उनमें भी आग की लपटें दूर-दूर तक दिखाई दे रही हैं। अभी के लिए वायुसेना के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं, हादसे का कारण जानने की कोशिश हो रही है, कई पहलुओं से जांच शुरू कर दी गई है। जामनगर SP प्रेम सुख देलू ने बताया, “वायुसेना के (जगुआर) ट्रेनर विमान में दो पायलट सवार थे। एक को बचा लिया गया है और उसे अस्पताल ले जाया गया है, दूसरे पायलट को बचाने के लिए अभियान जारी है।
Tragic news tonight. Trainee IAF fighter pilot killed in Jaguar crash near Jamnagar. The other pilot managed to eject, being treated in hospital.
Deepest condolences to the family of the deceased pilot. 💔 pic.twitter.com/bQy6bG1918
— Shiv Aroor (@ShivAroor) April 2, 2025
इससे पहले 7 मार्च को हरियाणा के पंचकूला में तकनीकी खराबी के कारण एयरफोर्स का जगुआर फाइटर जेट क्रैश हुआ था। फाइटर जेट ने अंबाला एयरबेस से ट्रेनिंग के लिए उड़ान भरी थी। इस हादसे में पायलट जेट से सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब हुआ था। इसी दिन पश्चिम बंगाल के बागडोगरा में वायुसेना का परिवहन विमान रूसी मूल का एएन-32 लैंडिंग के बाद क्रैश हुआ था।
