Kedarnath Dham Yatra: केदारनाथ धाम के कपाट दो मई से खुलने जा रहे हैं। इसी दिन से गुप्तकाशी, सिरसी और फाटा हेलिपैड से हेली सेवाओं का संचालन शुरू किया जाएगा। केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर सेवा के टिकटों की बुकिंग 31 मई तक फुल हो गई है। पहले ही दिन 5 घंटे में सारे टिकट फुल हो गए। केदारनाथ हेली सेवा के टिकटों की बुकिंग आईआरसीटीसी को सौंपी गई है। मंगलवार को टिकट के लिए बुकिंग शुरू हुई जिसमें पहले दिन 23150 यात्री केदारनाथ हेली टिकट बुक करा पाए।
31 मई तक की यात्रा के लिए टिकट फुल
यूकाडा (उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (युकाडा) ने दो से 31 मई तक की यात्रा (Kedarnath Yatra) के लिए केदारनाथ हेली सेवा टिकटों की बुकिंग आठ अप्रैल को शुरू की थी, लेकिन कुछ ही घंटों में मई महीने से सारी टिकट बुक हो गई। ऐसे में कई श्रद्धालुओं को मायूस होना पड़ा। हेलीकॉप्टर की बुकिंग केवल heliyatra.irctc.co.in पर की जा सकती है। जानकारी के मुताबिक पहले दिन ही 23,000 से अधिक श्रद्धालुओं ने हेलीकॉप्टर के टिकट बुक कराए। सिविल एविएशन डेवलपमेंट अथॉरिटी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोनिका सिंह का कहना है कि टिकट जिस तरह से बुक हो रहे हैं, उससे वो अपनी प्लानिंग को और अधिक बढ़ा रहे हैं। इस बार 9 हेली कंपनियां हैं, जो केदारनाथ में अपनी सेवाएं दे रही हैं।
दोबारा टिकट बुकिंग की तारीख जल्द होगी जारी
पहली बार उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार ने आईआरसीटीसी को हेलीकॉप्टर टिकट बुंकिंग की जिम्मेदारी दी है। अब तक हेली कंपनियों से ही टिकटों की बुकिंग की जा सकती थी। मंगलवार को 12 बजे से हेलीकॉप्टर बुकिंग सेवा की शुरुआत हुई और 12 बजकर 5 मिनट पर ही स्क्रीन पर नो रूम दिखाई देने लगा। यानी सभी टिकट 5 मिनट में बुक हो गए। बताया जा रहा है कि ऐसा पहली बार हुआ है। जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि IRCT की अधिकारिक वेबसाइट पर केदारनाथ(Kedarnath Yatra) हेली टिकटों की बुकिंग की जा रही है। वेबसाइट खुलने के कुछ ही घंटों में 31 मई तक की सभी टिकट फुल हो चुकी हैं। आगे की यात्रा के लिए हेली टिकट बुकिंग की दोबारा से तारीख तय की जाएगी।
