विज्ञापन के लिए संपर्क करें

Weather Update: इन राज्यों में हीटवेव का कहर, बिहार और झारखंड में बारिश का अनुमान

दिल्ली NCR समेत उत्तर भारत में एक बार फिर से भीषण गर्मी का दौर शुरू हो चुका है। इस बीच मौसम विभाग(IMD) ने मौसम को लेकर अपडेट जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक, देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम का मिजाज(Weather Update) बदला रहेगा। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में 30 अप्रैल तक और पूर्व और मध्य भारत में 26 अप्रैल तक लू चलने की भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग ने कहा है कि पूर्वोत्तर राज्यों असम, अरुणाचल, मेघालय में अगले 5 दिनों तक भारी बारिश होगी। मई के पहले हफ्ते तक बारिश की गतिविधि जारी रहेगी। आइए जानें देशभर में कैसा रहेगा मौसम?

इन राज्यों में अगले सात दिन भीषण गर्मी का असर

मौसम विभाग की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पूर्वी राजस्थान, हरियाणा, ओडिशा, पंजाब और दिल्ली में अगले सात दिन भीषण गर्मी का असर(Weather Update) देखा जा सकता है। 24 से 26 अप्रैल के बीच बिहार और झारखंड के कई इलाकों में हल्की बारिश और आंधी की संभावना है। आईएमडी ने किशनगंज और अररिया के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। पश्चिमी विक्षोभ के असर से हिमाचल प्रदेश और जम्मू- कश्मीर बारिश या बर्फबारी हो सकती है। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर और गुलमर्ग, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड जैसे हिमालयी राज्यों में बिजली, गरज और तेज हवाएं चल सकती हैं।

दिल्ली-NCR में लू का कहर जारी

दिल्ली में भीषण गर्मी पड़ने से लोगों का बुरा हाल है। यहां दिन और रात दोनों समय गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है। पिछले दिनों दिल्ली के तापमान(Weather Update) ने सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले है। वहीं, मौसम विभाग ने कि राजधानी दिल्ली में 27 अप्रैल तक हिट वेव की स्थिति बनी रहेगी। आज की बात करें तो आज यानी शुक्रवार को देश की राजधानी में अधिकतम तापमान 41-43 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22-24 डिग्री सेल्सियस के बीच में दर्ज किया जा सकता है। लू से बचने के लिए आज लोगों को घरों के भीतर ही रहना चाहिए।

Mayank Dwivedi
Author: Mayank Dwivedi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *