नैनीताल में नाबालिग से बुजुर्ग के दुष्कर्म का मामला सामने आने के बाद लोगों का गुस्सा ऐसा फूटा कि लोग सड़क पर हिंसात्मक हो गए। दूसरे दिन भी शहर वासियों में आक्रोश है। कई संगठनों के साथ ही जिला कोर्ट के अधिवक्ताओं ने भी घटना के विरोध में सड़क पर उतरकर जुलूस निकाला। दुष्कर्म के आरोपी, ठेकेदार मुहम्मद उस्मान 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच उस्मान को कोर्ट में पेश किया। इस बीच आक्रोशित भीड़ और वकीलों ने आरोपी को पीटने की कोशिश की। लेकिन पुलिस के कड़े पहरे के कारण वे ऐसा नहीं कर सके।
बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद शहर में तनाव
शहर के मल्लीताल कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बच्ची के साथ दुष्कर्म मामले को लेकर गुस्सा बरकरार है। कानून व शांति व्यवस्था बनाये रखने को दो कंपनी पीएसी व भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। हिंदूवादी संगठनों से जुड़े लोगों ने यहां समुदाय विशेष के दुकानों को निशाना बनाया। तोड़फोड़-मारपीट की। एक धार्मिक स्थल पर भी पथराव किया। पुलिस हालात कंट्रोल करने में जुटी है। एसएसपी ने कहा कि नैनीताल का माहौल खराब नहीं होने देंगे। बुधवार को जब से ये घटना सामने आई-उसके बाद से यहां बवाल कटा है। आक्रोशित भीड़ ने पहले थाने का घेराव किया। दुकानों में तोड़फोड़ के साथ मारपीट की।
12 साल की बच्ची से 73 साल के अधेड़ ने किया दुष्कर्म
घटनाक्रम मल्लीताल इलाके का है। जहां 12 साल की नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म किए जाने की तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल की और करीब 75 साल कारोबारी उस्मान ठेकेदार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। साथ ही नाबालिग का मेडिकल कराया जा रहा है। इस पूरे मामले को लेकर एसपी सिटी डॉ. जगदीश चंद्र ने बताया नाबालिग ने उसके साथ लगातार 3 महीने से हो रहे रेप की घटना अपने परिजनों को बताई, इसके बाद परिजनों ने लिखित शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इस पूरे मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।
