भारत और पाकिस्तान के बीच ताजा तनाव के बारे में जानकारी देने के लिए विदेश मंत्रालय और भारतीय सेना की संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस हुई। इसमें बुधवार की तरह विदेश सचिव विक्रम मिसरी के साथ कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह मौजूद रहीं। इस दौरान भारतीय अधिकारियों ने पाकिस्तान के पाप की एक-एक कर सारे पोल खोल दिए. इसी दौरान विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने आतंकी के जनाजे की एक तस्वीर भी दिखाई। उन्होंने कहा कि भारत की कार्रवाई में मारे गए आतंकियों को पाकिस्तान ने राजकीय सम्मान दिया। यह भी अजीब है कि आतंकियों के अंतिम संस्कार पाकिस्तानी राष्ट्रीय ध्वज में लिपटे ताबूतों के साथ किए जा रहे हैं।
आतंकी इन्फ्रास्ट्रक्चर को ही टारगेट किया गया- कर्नल सोफिया
इस ब्रीफिंग के दौरान भारतीय अधिकारियों ने बताया कि भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर सटीक मिसाइल हमले किए। इन ठिकानों का इस्तेमाल जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठनों द्वारा किया जा रहा था। कर्नल सोफिया ने बताया कि इन हमलों में किसी भी पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया, बल्कि केवल आतंकी इन्फ्रास्ट्रक्चर को ही टारगेट किया गया।
‘पाकिस्तान की आर्मी और आम जनता पर कोई हमला नहीं किया गया’
वहीं विदेश सचिव ने पाकिस्तान की उस दावे को सिरे से खारिज किया, जिसमें कहा जा रहा है कि ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के नागरिकों की मौत हुई है। तस्वीर दिखाते हुए, विक्रम मिस्री ने गुरुवार को विदेश मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमने यह बात बहुत स्पष्ट रूप से कही है कि 7 मई की सुबह सभी हमले सावधानीपूर्वक चयनित आतंकवादी ढांचे, आतंकवादी लक्ष्यों के खिलाफ थे। भारत ने पाकिस्तान की आर्मी और आम जनता पर कोई हमला नहीं किया था।
पाकिस्तान हमेशा से आतंकियों को बचाता है- विक्रम मिसरी
विक्रम मिसरी ने कहा कि हमने पहले भी स्पष्ट किया है कि हमारा निशाना केवल आतंकियों के ठिकाने थे, वे ठिकाने जहां आतंकवाद पनपता है। हम तनाव नहीं बढ़ाना चाहते, लेकिन अगर उकसाया तो कड़ा जवाब दिया जाएगा। विदेश सचिव ने कहा कि भारत ने पहले भी पाकिस्तान को आतंकी हमले के सबूत दिए हैं। पठानकोट में हमने जैश के होने के सबूत दिए, पाकिस्तान हमेशा से आतंकियों को बचाता है। उन्होंने कहा कि वैश्विक आतंकवाद के केंद्र के रूप में पाकिस्तान की पहचान दुनिया भर में हुए विभिन्न आतंकवादी हमलों में निहित है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने दशकों तक भारत के खिलाफ सीमा पार आतंकवाद को बढ़ावा दिया।
भारत ने किया पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टम तबाह
इससे पहले भारत ने गुरुवार सुबह पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टम तबाह कर दिया। इससे पहले बुधवार की देर रात पाकिस्तानी सेना ने 15 भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की थी। इसके बाद भारतीय सेना ने यह बड़ी कार्रवाई कर करारा जवाब दिया। भारतीय सेनाओं की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान को काफी खामियाजा उठाना पड़ा है। भारत की सीमा से सटे पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर लाहौर में उसे काफी नुकसान पहुंचा है। भारत ने लाहौर में पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टम पूरी तरह ध्वस्त कर दिया है।
