भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव(Ind-Pak Tension) के बीच नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MoCA) ने देश के 24 एयरपोर्ट्स पर डोमेस्टिक फ्लाइट्स की आवाजाही पर लगी रोक को अब 15 मई सुबह 5:29 बजे तक बढ़ा दिया है। ये निर्णय सुरक्षाकारणों के चलते लिया गया है, और इन एयरपोर्ट्स से उड़ानें नहीं भरी जाएंगी। इसमें श्रीनगर और चंडीगढ़ एयरपोर्ट भी शामिल हैं। देश के उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों में स्थित इन एयरपोर्ट से नागरिक उड़ानें नहीं होंगी। इसके पहले इन एयरपोर्ट को 10 मई तक बंद रखने का फैसला किया गया था।
15 मई तक ये 24 एयरपोर्ट रहेंगे बंद
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए कहा कि 15 मई तक इन 24 एयरपोर्ट के अस्थायी क्लोजर के कारण उड़ानें रद्द रहेंगी। इस कदम से संवेदनशील और सीमावर्ती क्षेत्रों के हवाई अड्डे प्रभावित होंगे, जिनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसमें पंजाब के अमृतसर, लुधियाना, पटियाला, बठिंडा, हलवाड़ा, पठानकोट एयरपोर्ट बंद रहेंगे, वहीं, हिमाचल प्रदेश के भुंतर, शिमला, कांगड़ा-गग्गल एयरपोर्ट बंद रहेंगे। केंद्र शासित प्रदेश का चंडीगढ़ एयरपोर्ट, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के श्रीनगर, जम्मू, लेह एय़रपोर्ट, राजस्थान के किशनगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर एय़रपोर्ट और गुजरात के मुंद्रा, जामनगर, हीरासर, पोरबंदर, केशोद, कांडला, भुज एयरपोर्ट शामिल हैं।
एयर इंडिया ने रिफंड की भी की पेशकश
एयर इंडिया ने एक बयान में कहा, ‘भारत में कई हवाई अड्डों के बंद रहने के बारे में विमानन अधिकारियों की अधिसूचना के बाद जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, चंडीगढ़, भुज, जामनगर और राजकोट जैसे एयरपोर्ट से आने-जाने वाली एयर इंडिया की उड़ानें 15 मई को भारतीय समयानुसार 0529 बजे तक रद की जा रही हैं। एयर इंडिया ने यह भी कहा कि इस अवधि के दौरान यात्रा के लिए वैध टिकट रखने वाले ग्राहकों को रिशेड्यूलिंग चार्ज पर एक बार की छूट या कैंसिललेशन के लिए फुल रिफंड की पेशकश की जाएगी।
इससे पहले गुरुवार को भी एविएशन कंपनियों ने अपने यात्रियों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की थी तब कहा गया था कि 27 हवाइअड्डे बंद रहेंगे। एअर इंडिया ने तो यात्रियों से अपील की थी कि वे चेक इन के लिए तीन घंटे पहले एयरपोर्ट आएं। अब इतना सबकुछ इसलिए करना पड़ा है क्योंकि पाकिस्तान की तरफ से बौखलाहट में हमले किए जा रहे हैं, वो जम्मू-कश्मीर से लेकर पंजाब-राजस्थान तक को अपने निशाने पर ले रहा है।
