विज्ञापन के लिए संपर्क करें

पाकिस्तानी सेलिब्रिटीज के अकाउंट्स 24 घंटे में फिर बैन, शाहिद अफरीदी समेत इनके अकाउंट्स हुए भारत में बंद

पाकिस्तानी सेलिब्रिटीज

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने सख्त कदम उठाते हुए तमाम पाकिस्तानी कलाकारों के सोशल मीडिया अकाउंट भारत में बैन कर दिए थे। अब बुधवार को पाकिस्तानी कलाकारों के सोशल मीडिया अकाउंट से बैन हट चुका है। लेकिन बैन हटने के 24 घंटे बाद ही इन अकाउंट्स पर दोबारा बैन लगा दिया गया है। मावरा होकेन, युमना जैदी, हानिया आमिर और फवाद खान समेत कई पाकिस्तानी हस्तियों के इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट एक बार फिर ब्लॉक कर दिए गए हैं।

सोशल मीडिया अकाउंट 24 घंटे में दोबारा बैन

गुरुवार को एक बार फिर भारत में कई मशहूर पाकिस्तानी सितारों के सोशल मीडिया अकाउंट ब्लॉक कर दिए गए। ये रोक उस समय लगी जब एक दिन पहले ही ये अकाउंट्स भारत में फिर से दिखने लगे थे। शाहिद अफरीदी, मावरा होकेन, युमना जैदी, हानिया आमिर और फवाद खान जैसे सितारों के इंस्टाग्राम और ट्विटर प्रोफाइल गुरुवार सुबह से ही भारतीय यूजर्स के लिए बंद हो गए। बुधवार को कुछ समय के लिए पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल और इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में फिर से दिखने लगे थे। इससे लोगों को लगा कि सोशल मीडिया पर लगा यह बैन चुपचाप हटा लिया गया है। इसके अलावा हम टीवी, ARY डिजिटल औऱ हर पाल जियो जैसे पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल भी एक्सेस हो रहे थे। लेकिन गुरुवार सुबह इन सेलिब्रिटीज के इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में अवेलेबल नहीं है।

बैन हटने के बाद जनता के निशाने पर थी मोदी सरकार

बैन हटने से लेकर दोबारा बैन लगने तक सरकार की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। शुरुआत में ये पाबंदियां तब लगाई गई थीं जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया था। खासकर तब, जब भारत ने “ऑपरेशन सिंदूर” चलाया था, जो पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंक के ठिकानों को निशाना बनाने वाला सैन्य अभियान था। इस ऑपरेशन की कई पाकिस्तानी सेलिब्रिटीज ने खुलेआम आलोचना की थी, जिसके बाद लोगों की नाराजगी बढ़ी और उनके सोशल मीडिया अकाउंट भारत में ब्लॉक कर दिए गए।

बता दें कि, पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार की लीगल रिक्वेस्ट के चलते पाकिस्तानी कलाकारों के अकाउंट रिस्ट्रिक्ट किए गए थे। इसके अलावा गृह मंत्रालय की सिफारिश पर भारत सरकार ने 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर बैन लगा दिया था। इन चैनलों पर भारत, भारतीय सेना और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ भड़काऊ, सांप्रदायिक और भ्रामक खबरें फैलाने के आरोप थे। इससे पहले साल 2016 में हुए उरी अटैक के बाद सभी पाकिस्तानी कलाकारों के भारत में काम करने पर बैन लगा दिया गया था। साल 2023 में बॉम्बे हाईकोर्ट ने पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगाए जाने की याचिका खारिज करते हुए कहा कि कलाकारों को पॉलिटिकल टेंशन के चलते सजा नहीं दी जा सकती। 2023 में बैन हटने के बाद पाकिस्तानी कलाकारों को फिर हिंदी सिनेमा में काम दिया जाने लगा था।

 

Mayank Dwivedi
Author: Mayank Dwivedi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *