विज्ञापन के लिए संपर्क करें

6th Phase Voting: छठवें चरण में इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर, यूपी में BJP के सहयोगियों की होगी परीक्षा

6thPhase Voting

लोकसभा चुनाव के छठे चरण का प्रचार गुरुवार शाम खत्म हो गया। छठवें चरण में 25 मई को आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 58 सीटों पर वोटिंग होनी है। जिन 8 राज्यों की सीटों पर चुनाव है, उसमें राजधानी दिल्ली से लेकर जम्मू-कश्मीर तक की सीट शामिल है। उत्तर प्रदेश की 14, बिहार की 8, हरियाणा की 10, दिल्ली की 7, पश्चिम बंगाल की 8, झारखंड की चार, ओडिशा की 6 और जम्मू-कश्मीर की एक सीट पर चुनाव है। जम्मू कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में चुनाव होना था, लेकिन अब छठे चरण में वोटिंग है। इस चरण में पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी, भोजपुरी कलाकार मनोज तिवारी, निरहुआ, ,संबित पात्रा, धर्मेंद्र प्रधान, पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और मनोहर लाल समेत कई केंद्रीय मंत्रियों की किस्मत का फैसला होना है।

उत्तर प्रदेश में 14 लोकसभा सीटों पर मतदान

छठे चरण में उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। कुल 162 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही शामिल है। हाई प्रोफाइल सीटों की बात करें तो सु्ल्तानपुर से पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी, आजमगढ़ से भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ की सीट है । इसके अलावा इस चरण में बीजेपी की सहयोगी पार्टियों की प्रतिष्ठा और भविष्य दोनों दांव पर है।

बिहार में आठ सीटों पर 86 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

बिहार में वाल्मीकिनगर, पश्चिमी चंपारण, पूर्व चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सिवान और महाराजगंज में मतदान है। यहां कुल 86 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। बिहार में 2019 में बीजेपी चार, जेडीयू तीन और एक सीट एलजेपी जीतने में सफल रही थी. आरजेडी और कांग्रेस अपना खाता तक नहीं खोल सकी थी, लेकिन इस बार का मुकाबला काफी अलग है। बीजेपी नेतृत्व वाले एनडीए और कांग्रेस के अगुवाई वाले इंडिया गठबंधन के बीच सीधी फाइट है.

दिल्ली-हरियाणा में बीजेपी के लिए मुकाबला कड़ा

25 मई को दिल्ली की सभी सात और हरियाणा की सभी दस लोकसभा सीटों पर भी छठे चरण में चुनाव होने हैं। 2014 और 2019 में दिल्ली में बीजेपी ने क्लीन स्वीप किया था। लेकिन इस बार आम आदमी पार्टी और कांग्रेस मिलकर चुनावी मैदान में उतरी हैं, ऐसे में बीजेपी के लिए क्लीन स्वीप करना आसान नहीं दिख रहा है. दिल्ली में मनोज तिवारी एकलौते चेहरे हैं जिनका टिकट नहीं काटा गया है, उनके सामने कांग्रेस ने कन्हैया कुमार को उतारा है। दिल्ली की सात में 4 सीट पर आम आदमी पार्टी और 3 सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी उतरे हैं। वहीं हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर कुल 223 प्रत्याशी चुनावी मुकाबले में हैं। इस चरण में अंबाला, कुरुक्षेत्र, सिरसा, हिसार, करनाल, सोनीपत, रोहतक, भिवानी-महेंद्रगढ़, गुड़गांव और फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में वोटिंग है। हाई प्रोफाइल सीटों की बात करें करनाल से पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर, रोहतक से दीपेंद्र हुड्डा और गुड़गांव से राज बब्बर चुनावी मैदान में हैं।

 

Mukul Dwivedi
Author: Mukul Dwivedi

I graduated From the University of Allahabad and PG diploma in Mass communication From Government Polytechnic Lucknow. After study worked with Bharat samachar as Trainee Producer. Currently I am working With Ekal Bharat as a Producer.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप हेडलाइंस