अहमदाबाद विमान हादसे के बाद एअर इंडिया(Air India) की स्थिति लगातार खराब होती जा रही है। मंगलवार का दिन भी एअर इंडिया(Air India) के लिए काफी तनाव भरा रहा। आज एअर इंडिया को 7 अंतरराष्ट्रीय उड़ाने रद्द करनी पड़ी, जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। दिल्ली से पेरिस, अहमदाबाद से लंदन के अलावा कई अन्य देशों की तरफ जाने वाली उड़ानों को तकनीकी खामी के कारण रद करना पड़ा है। आज एयर इंडिया ने एयर इंडिया ने लंदन-अमृतसर, दिल्ली-दुबई, बेंगलुरु-लंदन, मुंबई-सैन फ्रांसिस्को, दिल्ली-पेरिस, दिल्ली-दुबई और दिल्ली-वियना की उड़ानें रद्द कर दीं।
DGCA की विशेष आदेश के बाद रद्द हो रही Air India की उड़ानें
इन उड़ानों के अचानक रद्द होने के बाद एयरपोर्ट्स पर भारी हंगामा देखा गया, जहां यात्री यह आरोप लगा रहे थे कि उन्हें उड़ान रद्द होने की कोई पूर्व सूचना नहीं दी गई थी। लेकिन इन सबके पीछे जो असल वजह सामने आई है, वह सीधी जुड़ी है 13 जून 2025 को डीजीसीए द्वारा जारी नए सुरक्षा आदेश से, जो एअर इंडिया के बोइंग ड्रीमलाइनर फ्लीट पर लागू हुआ है। हालांकि एयरलाइंस की तरफ से अभी तक आधिकारिक बयान जारी कर फ्लाइट कैंसिल किए जाने का कारण नहीं बताया गया है। दरअसल, 13 जून को DGCA (नागर विमानन महानिदेशालय) ने एक विशेष आदेश जारी किया था, जिसमें एअर इंडिया(Air India) के बोइंग ड्रीमलाइनर विमानों को उड़ान से पहले एन्हांस्ड सेफ्टी इंस्पेक्शन यानी उन्नत सुरक्षा जांच से गुजरना अनिवार्य किया गया। यह आदेश अहमदाबाद में हुए विमान हादसे के बाद जारी किया गया।
12 जून से अबतक कई फ्लाइट्स हो चुकी हैं रद्द
अहमदाबाद में 12 जून को AI-171 फ्लाइट क्रैश हुई थी। इसकी जगह अहमदाबाद से लंदन के लिए नई फ्लाइट AI-159 शुरू की गई है। यह फ्लाइट मंगलवार को लगातार दूसरी बार रद्द की गई। फ्लाइट को दोपहर 1.10 बजे उड़ान भरना था, लेकिन टेकऑफ से कुछ घंटे पहले तकनीकी खामी की बात कही गई। 16 जून को भी यह फ्लाइट रद्द की गई थी। दिल्ली से पेरिस जाने वाली एअर इंडिया(Air India) की फ्लाइट AI142 भी टेक्निकल परेशानी के बाद रद्द की गई, जो उड़ान से पहले जांच के दौरान सामने आई। इसके अलावा लंदन से अमृतसर आ रही फ्लाइट को भी तकनीकी दिक्कतों के चलते रद्द किया गया। उधर, सैन फ्रांसिस्को से मुंबई जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट AI-180 में सोमवार रात को तकनीकी खराबी आ गई। इसके चलते यात्रियों को मंगलवार सुबह कोलकाता एयरपोर्ट पर प्लेन से उतारना पड़ा।
हमें अपने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद- Air India
कंपनी ने कहा कि हमें अपने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद है और हमने उनके गंतव्य तक उड़ान भरने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की है। हम होटल में ठहरने की व्यवस्था कर रहे हैं और यात्रा रद्द करने पर फुल रिफंड या फिर रिशेड्यूल की पेशकश की हैं। कंपनी ने ये भी कहा कि वह यात्रियों को जल्द से जल्द उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कर रही है। कंपनी ने ये भी कहा कि ईरान ने इजराइल के साथ युद्ध के कारण अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया है, जिससे यूरोप जाने वाली उड़ानें प्रभावित हो रही हैं। इसके अलावा और भी कई उड़ाने रद्द की गई है। कारण लगभग सबका एक ही है।
Author: Mukul Dwivedi
I graduated From the University of Allahabad and PG diploma in Mass communication From Government Polytechnic Lucknow. After study worked with Bharat samachar as Trainee Producer. Currently I am working With Ekal Bharat as a Producer.












Users Today : 7
Views Today : 11