विज्ञापन के लिए संपर्क करें

Modi Cabinet Ministers List: ऐसी है कैप्टन मोदी की नई टीम, शिवराज, नड्डा समेत 30 मंत्रियों ने ली कैबनिट मंत्री पद की शपथ

लोकसभा चुनाव 2024 के समापन के बाद अब नई सरकार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बन गई है। आज नरेंद्र मोदी ने रविवार 9 जून की शाम लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। वे जवाहर लाल नेहरू के बाद ऐसा करने वाले दूसरे पीएम बन गए हैं। मोदी ने ईश्वर के नाम की शपथ ली। इसके बाद राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, जेपी नड्डा और शिवराज सिंह चौहान ने शपथ ली। मोदी समेत 72 मंत्रियों ने शपथ ली। इनमें 30 कैबिनेट मिनिस्टर और 5 स्वतंत्र प्रभार मंत्री और 36 राज्य मंत्री ने शपथ लिए। शपथ ग्रहण समारोह शाम 7 बजकर 15 मिनट पर शुरू हुआ।

मोदी सरकार 3.0 में 30 कैबिनेट मंत्री

NDA सरकार में मोदी समेत 72 मंत्री बनेंगे। मोदी सरकार 3.0 में मनोहर लाल खट्टर, खट्टर कुमारस्वामी, जीतनराम मांझी, राजीव रंजन सिंह, सर्वानंद सोनोवाल, वीरेंद्र कुमार, प्रल्हाद जोशी, राम मोहन नायडु, गिरिराज सिंह, जुएल ओरांव, ज्योदिरादित्य सिंधिया, भूपेंद्र यादव, गजेंद्र सिंह शेखावत, अन्नपूर्णा देवी, हरदीप सिंह पुरी, किरण रिजीजू, चिराग पासवान, किशन रेड्डी, सीआर पाटिल को भी कैबिनेट मंत्री पद की शपथ दिलाई गई।

5 स्वतंत्र प्रभार वाले राज्यमंत्रियों को दिलाई गई शपथ

कैबिनेट मंत्रियों के बाद राष्ट्रपति ने स्वतंत्र प्रभार वाले राज्यमंत्रियों को शपथ दिलाई। जिन सासंदों को राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार के तौर पर शपथ दिलाई गई, उनमें अर्जुनराम मेघवाल, प्रतावराव जाधव, राव इंद्रजीत सिंह, जितेंद्र सिंह, जयंत चौधरी शामिल हैं।

36 नेताओं ने ली राज्यमंत्री पद की शपथ

जितिन प्रसाद, श्रीपद नाईक, पंकज चौधरी, कृष्णपाल गुर्जर, रामदास अठावले, रामनाथ ठाकुर, नित्यानंद राय, अनुप्रिया पटेल, वी सोमन्ना, पी चंद्रशेखर, एसपी सिंह बघेल, शोभा करंदलाजे, बीएल वर्मा, कीर्ति वर्धन सिंह, शांतनु ठाकुर, सुरेश गोपी, एल मुरुगन, अजय टम्टा, बंदी संजय कुमार, कमलेश पासवान, भागीरथ चौधरी, सतीश चंद्र दुबे, संजय सेठ, रवनीत सिंह बिट्टू, दुर्गादास उड़के, रक्षा खडसे, सुकांत मजूमदार, सावित्री ठाकुर, टोकन साहू, राजभूषण चौधरी, श्रीनिवास वर्मा, नीमूबेन बामणिया, मुरलीधर मोहोल, जॉर्ज कुरियन, पबित्रा मार्गेरिटा ने राज्यमंत्री पद की शपथ ली

यूपी के इन चेहरों को मिली जगह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नए मंत्रिमंडल में यूपी के राजनाथ सिंह समेत इन चेहरों को शामिल किया गया है। इनमें एनडीए के सहयोगी दलों से रालोद के जयंत चौधरी, अपना दल (एस) से अनुप्रिया पटेल, योगी सरकार में लोक निर्माण मंत्री और पीलीभीत से सांसद बने जितिन प्रसाद, महराजगंज से सांसद पंकज चौधरी, राज्यसभा सदस्य बीएल वर्मा समेत कमलेश पासवान के नाम शामिल हैं।

बता दें कि शपथ ग्रहण कार्यक्रम में कुल 9000 लोग शरीक हुए। नरेंद्र मोदी का शपथ ग्रहण देखने के लिए विदेश से भी मेहमान आए। राष्ट्रपति भवन में 7 देशों के लीडर्स के अलावा देश के फिल्म स्टार भी इस समारोह में पहुंचे। इनमें अक्षय कुमार, शाहरुख खान, विक्रांत मेसी और राजकुमार हिरानी शामिल हैं। रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी भी मौजूद रहे।

Mayank Dwivedi
Author: Mayank Dwivedi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *