विज्ञापन के लिए संपर्क करें

Hathras Stampede Case: हाथरस जाकर पीड़ितों से मुलाकात करेंगे राहुल गांधी! सत्संग में हुआ था हादसा

कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी उत्तर प्रदेश के हाथरस जाएंगे। वे यहां भोले बाबा के सत्संग में हुई भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात करेंगे. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इसकी जानकारी दी।केसी वेणुगोपाल ने बताया, ”हाथरस की घटना दुखद है. राहुल गांधी जल्द हाथरस जाएंगे और पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे।” भोले बाबा के प्रवचन में भगदड़ और दर्दनाक हादसे में सैकड़ों लोगों की कुचलकर मौत के बाद यह फैसला किया गया है।

इससे पहले हाथरस हादसे को लेकर राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा था–“उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ से कई श्रद्धालुओं की मृत्यु का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। सभी शोकाकुल परिजनों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं। सरकार और प्रशासन से अनुरोध है कि घायलों को हर संभव उपचार एवं पीड़ित परिवारों को राहत उपलब्ध कराएं। INDIA के सभी कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि राहत और बचाव में अपना सहयोग प्रदान करें।”

हाथरस घटना के बाद प्रदेश सरकार अलर्ट मोड पर

हाथरस हादसे की जांच शुरू हो गई है, जांच को लेकर न्यायिक आयोग का गठन किया है गया है। जिसे दो महीने में रिपोर्ट तैयार करनी है। हाथरस हादसे में मरने वालों की तादाद 121 है और कई लोग अभी भी घायल हैं और अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं। सत्संग का आयोजन भोले बाबा बाबा नारायण हरि उर्फ ​​साकार विश्व हरि की ओर से किया जा रहा था। फिलहाल उनका नाम FIR में नहीं है। घटना के बाद प्रदेश सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है। खुद सीएम योगी ने हाथरस पहुंचकर घायलों के परिजनों और अधिकारियों से बातचीत की है। सीएम योगी ने भगदड़ वाली जगह का निरीक्षण भी किया है।

Mayank Dwivedi
Author: Mayank Dwivedi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *