विज्ञापन के लिए संपर्क करें

World Champion Team Parade: वानखेड़े स्टेडियम पहुंची वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया, मरीन ड्राइव में दिखा फैंस का सैलाब

भारतीय टीम द्वारा टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद बीसीसीआई ने भव्य स्वागत और विक्ट्री परेड का आयोजन किया है। मरीन ड्राइव होते हुए भारतीय टीम को वानखेड़े स्टेडियम में जाना है।  भारतीय क्रिकेट टीम के मरीन ड्राइव पहुंचने से पहले ही काफी संख्या में लोगों की भीड़ मरीन ड्राइव पहुंच चुकी है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Star Sports India (@starsportsindia)

फैंस टीम इंडिया के प्लेयर्स और ट्रॉफी की एक झलक पाने के लिए बेताब नजर आए। मुंबई के मरीन ड्राइव पर विक्ट्री परेड के दौरान टीम इंडिया ने फैंस का अभिवादन किया. ओपन बस में सवार चैंपियंस का जोश हाई नजर आ रहा है।


इससे पहले सुबह छह बजे नई दिल्ली पहुंचने के बाद खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ ने दोपहर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। दिल्ली पहुंचकर टीम रिफ्रेश होने के लिए ITC मौर्या होटल पहुंची थी। यहां भी टीम के स्वागत के लिए विशेष इंतजाम थे। पीएम मोदी से मिलने के बाद टीम मुंबई के लिए रवाना हो गई। भारतीय टीम करीब पांच बजे मुंबई पहुंच गई, जहां स्पेशल बस में बैठकर टीम इंडिया अब मरीन ड्राइव की ओर निकली।

टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप 2024 में काफी शानदार प्रदर्शन किया। फाइनल मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 रन से मात दी और 17 साल बाद टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया। चैंपियन बनने के बाद बारबाडोस में आए चक्रवात की वजह से टीम वहीं फंस गई और फिर बीसीसीआई सचिव जय शाह ने स्पेशल चार्टर फ्लाइट के जरिए टीम इंडिया को दिल्ली के लिए रवाना किया। चैंपियन बनने के बाद दिल्ली पहुंची भारतीय टीम का आज सुबह एयरपोर्ट पर ही जोरों-शोरों के साथ स्वागत किया गया।

Mayank Dwivedi
Author: Mayank Dwivedi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *