भारतीय टीम द्वारा टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद बीसीसीआई ने भव्य स्वागत और विक्ट्री परेड का आयोजन किया है। मरीन ड्राइव होते हुए भारतीय टीम को वानखेड़े स्टेडियम में जाना है। भारतीय क्रिकेट टीम के मरीन ड्राइव पहुंचने से पहले ही काफी संख्या में लोगों की भीड़ मरीन ड्राइव पहुंच चुकी है।
फैंस टीम इंडिया के प्लेयर्स और ट्रॉफी की एक झलक पाने के लिए बेताब नजर आए। मुंबई के मरीन ड्राइव पर विक्ट्री परेड के दौरान टीम इंडिया ने फैंस का अभिवादन किया. ओपन बस में सवार चैंपियंस का जोश हाई नजर आ रहा है।
𝙎𝙀𝘼 𝙊𝙁 𝘽𝙇𝙐𝙀! 💙
From #TeamIndia to the fans, thank you for your unwavering support 🤗#T20WorldCup | #Champions pic.twitter.com/GaV49Kmg8s
— BCCI (@BCCI) July 4, 2024
इससे पहले सुबह छह बजे नई दिल्ली पहुंचने के बाद खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ ने दोपहर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। दिल्ली पहुंचकर टीम रिफ्रेश होने के लिए ITC मौर्या होटल पहुंची थी। यहां भी टीम के स्वागत के लिए विशेष इंतजाम थे। पीएम मोदी से मिलने के बाद टीम मुंबई के लिए रवाना हो गई। भारतीय टीम करीब पांच बजे मुंबई पहुंच गई, जहां स्पेशल बस में बैठकर टीम इंडिया अब मरीन ड्राइव की ओर निकली।
A memorable occasion as #TeamIndia got the opportunity to meet the Honourable Prime Minister of India, Shri Narendra Modiji in Delhi 🙌@narendramodi | @JayShah pic.twitter.com/eqJ7iv9yVw
— BCCI (@BCCI) July 4, 2024
टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप 2024 में काफी शानदार प्रदर्शन किया। फाइनल मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 रन से मात दी और 17 साल बाद टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया। चैंपियन बनने के बाद बारबाडोस में आए चक्रवात की वजह से टीम वहीं फंस गई और फिर बीसीसीआई सचिव जय शाह ने स्पेशल चार्टर फ्लाइट के जरिए टीम इंडिया को दिल्ली के लिए रवाना किया। चैंपियन बनने के बाद दिल्ली पहुंची भारतीय टीम का आज सुबह एयरपोर्ट पर ही जोरों-शोरों के साथ स्वागत किया गया।
