सिम कार्ड लेने के लिए आधार कार्ड की जरूरत होती है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि जिस आधार कार्ड पर आपने नया सिम कार्ड लिया है, उसपर पहले से कितने फर्जी सिम कार्ड चल रहे हैं। अगर आप यह चेक करना चाहते हैं कि आपके नाम पर कितने सिम कार्ड रजिस्टर्ड हैं तो आप भारत सरकार के संचार साथी (Sanchar Saathi) पोर्टल पर जा सकते हैं। और अपने आधार से लिक सिम कार्ड के बारे में जानकारी ले सकते हैं।तो चलिए, आज हम आपको बताते हैं कि कैसे आप आसानी से यह जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
कैसे जानें आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर?
- संचार सारथी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं
- ‘Know your mobile connection’ पर क्लिक करें
- फॉर्म भरें और कैप्चा एंटर करें
- OTP वेरिफिकेशन करें
- आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर देखें
- अगर अनजान नंबर दिखे तो ‘Not My Number’ पर क्लिक कर उसे रिपोर्ट करें
आपको बता दें कि देश में एक व्यक्ति के नाम पर अधिकतम 9 सिम कार्ड (जम्मू-कश्मीर, असम, नॉर्थ-ईस्ट में अधिकतम 6 सिम) जारी हो सकते हैं। ऐसे में अगर आपके फोटो पहचान पर फर्जी सिम चल रहा है, तो उसे आसानी से घर बैठे रिपोर्ट या ब्लॉक कर सकते हैं। इसके लिए TAFCOP Portal की मदद ले सकते हैं। हाल ही में पंजाब पुलिस ने 1.8 लाख ऐसे सिम कार्ड ब्लॉक किए थे जिन्हें गैरकानूनी तरीके से फर्जी पहचानपत्र का इस्तेमाल करके खरीदा गया था। इनमें 500 सिम कार्ड्स ऐसे थे जो एक सिंगल फोटो पर जारी किए गए थे और इनमें नाम व पता अलग-अलग थे। जांच एजेंसियों ने एक ऐसे नेक्सस को भी पकड़ा था जिसमें कुछ डीलर्स ने बिना डॉक्युमेंट वेरिफाई किए 67,000 सिम कार्ड्स बेच डाले थे।
Author: Mukul Dwivedi
I graduated From the University of Allahabad and PG diploma in Mass communication From Government Polytechnic Lucknow. After study worked with Bharat samachar as Trainee Producer. Currently I am working With Ekal Bharat as a Producer.












Users Today : 10
Views Today : 14