माइक्रोसाफ्ट के सर्वर ने शुक्रवार को दुनियाभर की रफ्तार रोक दी। सुबह करीब 10:45 बजे माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में आई दिक्कत की वजह से देश-दुनिया के तमाम एयरपोर्ट पर अचानक अफरा-तफरी मच गई। बैकिंग से लेकर, एयरलाइन और रेलवे जैसी सेवाएं प्रभावित हुई है। साथ ही कई एयरपोर्ट से विमानों का संचालन बंद कर दिया गया। विभिन्न एयरलाइंस के चेकइन सिस्टम पूरी तरह से ठप्प होने गए। हालांकि, कुछ समय के बाद एयरलाइंस ने मैनुअल बोर्डिंग कार्ड जारी कर स्थिति को संभालने की कोशिश की। इतना ही नहीं आईटी आउटेज के कारण वॉशिंगटन डीसी में सभी मेट्रो ट्रेन सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं
दुनिया में मची अफरा-तफरी, कई बड़ी कंपनियों में कामकाज बंद
भारत समेत दुनियाभर में एयरपोर्ट पर चेक इन और टिकट बुकिंग में दिक्कत आ रही है इससे फ्लाइट्स या तो लेट हैं या कैंसिल की जा रही हैं।भारत में, 5 एयरलाइन- इंडिगो, स्पाइसजेट, अकासा एयर, विस्तारा और एयर इंडिया एक्सप्रेस ने बताया कि उनकी बुकिंग, चेक-इन और फ्लाइट अपडेट सर्विस इस तकनीकी समस्या से प्रभावित हुई है। एयरपोर्ट पर लोग सर्विसेज नहीं मिलने से परेशान हो रहे हैं। हैदराबाद और बेंगलुरु में ज्यादातर कॉर्पोरेट कंपनीज में वायरस अटैक की बात कही जा रही है। सिस्टम ब्लू स्क्रीन में आने के बाद रीस्टार्ट हो रहे हैं। हैदराबाद में कई कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को अगले 2 घंटे तक सिस्टम ऑफ करने को कहा है।
क्राउडस्ट्राइक के एक अपडेट से शुरु हुई दिक्कत
दुनिया भर में लाखों माइक्रोसॉफ्ट विंडोज यूजर्स ब्लू स्क्रीन ऑफ डेथ एरर का अनुभव कर रहे हैं। इसके कारण लोगों का सिस्टम अचानक बंद हो जा रहा है या फिर अपने आप चालू हो जा रहा है। इसके खराबी के पीछे का कारण कंपनी ने क्राउडस्ट्राइक अपडेट को बताया है।दिक्कतें क्राउडस्ट्राइक के एक अपडेट के बाद शुरू हुई। क्राउडस्ट्राइक ने एरर को स्वीकार किया है और कहा ‘हमारे इंजीनियर इस समस्या को ठीक करने के लिए एक्टिव तरीके से काम कर रहे हैं और सपोर्ट टिकट ओपन करने की कोई जरूरत नहीं है. इसके अलावा, उन्होंने यह भी बताया है कि जैसे ही समस्या हल हो जाएगी तो वे इसकी सूचना दें देंगे।’ क्राउडस्ट्राइक विंडोज पीसी के लिए एडवांस्ड साइबरसिक्योरिटी सॉल्यूशन प्रोवाइड करता है. अलग-अलग रिपोर्ट्स के मुताबिक आउटेज के पीछे की वजह उनका मेन प्रोडक्ट, Falcon है. इसमें टेक्निकल एरर है. ये विंडोज सिस्टम को सिक्योर करने के लिए एक मेजर प्रोटेक्शन सिस्टम है. यही वजह है कि दुनियाभर में, यूजर्स आउटेड का सामना कर रहे हैं.
Author: Mukul Dwivedi
I graduated From the University of Allahabad and PG diploma in Mass communication From Government Polytechnic Lucknow. After study worked with Bharat samachar as Trainee Producer. Currently I am working With Ekal Bharat as a Producer.












Users Today : 9
Views Today : 13