बांग्लादेश में स्थिति लगातार खराब होती जा रही है। आरक्षण के खिलाफ शुरू हुआ प्रदर्शन अब उग्र रूप धारण कर चुका है। प्रधानमंत्री शेख हसीना ने पद से इस्तीफा दे दिया और वह भारत पहुंच गई हैं। इसके साथ ही 15 साल से सत्ता में उनका कार्यकाल समाप्त हो गया। उनका इस्तीफा कई सप्ताह तक चली सरकार विरोधी हिंसा के बाद हुआ है, जिसमें 300 से अधिक लोग मारे गए थे। सैकड़ों लोग घायल हैं। हालात इतने खराब हैं कि पूरे देश में अनिश्चित काल के लिए कर्फ्यू लगाया गया है और इंटरनेट पर बैन लगाया गया है। सेना अब पूरे देश में तैनात हो गई है।
प्रधानमंत्री आवास में घुसे प्रदर्शनकारी
बांग्लादेश में हिंसक विरोध प्रदर्शन अभी भी थम नहीं रहा है. परिस्थितियां बिगड़ी हुई हैं। खबर आई है कि प्रदर्शनकारियों ने शेख हसीना के दफ्तर में आग लगा दी गई है। आवामी लीग के सदस्यों-कार्यकर्ताओं को खोज-खोज के मारा जा रहा है। देश भर में अभी अराजकता का माहौल हैगुस्साई भीड़ ने उनके सरकारी आवास गण भवन में घुसकर में कब्जा कर लिया। लोग फ्रिज से खाना निकाल रहे हैं। एसी, कूलर, कुर्सी-टेबल-सोफा सब बाहर निकाल कर विरोध करने वाली भीड़ ने जयकारे लगाए। वे मोटर साइकिल और रिक्शा में सवार होकर प्रधानमंत्री आवास तक आए। बांग्लादेश में हिंसा और अराजकता के माहौल के बीच, कुछ तस्वीरें और वीडियो लगातार सामने आ रही हैं. एक वीडियो में देखा गया कि प्रदर्शनकारी पीएम हाउस में घुस गए हैं और वहां मौज मस्ती कर रहे हैं. एक प्रदर्शनकारी को बिस्तर पर जूता पहने लेटे देखा गया.
शेख हसीना और उनकी बहन ने छोड़ा देश
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शेख हसीना त्रिपुरा के अगरतला के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना हुईं। हालांकि, विदेश मंत्रालय या अगरतला में स्थानीय अधिकारियों ने इसकी पुष्टि करने से इनकार कर दिया है। त्रिपुरा के गृह सचिव पीके. चक्रवर्ती ने कहा, हमारे पास ऐसी कोई जानकारी नहीं है। जानकारी के मुताबिक शेख हसीना और उनकी छोटी बहन शेख रेहाना हेलीकॉप्टर से देश छोड़कर चली गईं। जिसके कुछ घंटों बाद, सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास पर धावा बोल दिया। बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान की बेटी शेख हसीना 2009 से बांग्लादेश में शासन कर रही थीं। वह लगातार चौथी बार और कुल मिलाकर पांचवीं बार प्रधानमंत्री चुनी गईं थी।
अंतरिम सरकार बनाएंगे आर्मी चीफ
शेख हसीना के इस्तीफे के बाद बांग्लादेश के आर्मी चीफ ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि हम एक अंतरिम सरकार बनाएंगे और देश को फिलहाल अंतरिम सरकार चलाएगी। इसके अलावा आर्मी चीफ ने सभी दलों की बैठक भी बुलाई है। अंतरिम सरकार में 18 लोगों को शामिल किया गया है. इसमें पत्रकार भी शामिल हैं. अंतरिम सरकार में बैंकिंग, पत्रकारिता, इंजीनियरिंग, वकील और शिक्षा समेत कई क्षेत्रों से जुड़े लोगों को शामिल किया गया है.
भारत में बांग्लादेश बॉर्डर पर BSF ने बढ़ाई चौकसी
बांग्लादेश में कानून व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए बीएसएफ ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर हाई अलर्ट जारी किया है. बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, बीएसएफ डीजी भी कोलकाता पहुंच गए हैं. बांग्लादेश में बगावत के बाद भारत में अलर्ट है. पश्चिम बंगाल के बांग्लादेश बॉर्डर पर BSF ने भी चौकसी बढ़ा दी है। सूत्रों के मुताबिक, बीएसएफ के महानिदेशक (कार्यवाहक) दलजीत सिंह चौधरी, वरिष्ठ अधिकारी भारत-बांग्लादेश सीमा सुरक्षा की समीक्षा के लिए कोलकाता पहुंच चुके हैं.
