बांग्लादेश में पिछले 24 घंटे में हुए प्रदर्शन, हिंसा के साथ तमाम घटनाक्रम के बाद भारत में भी अलर्ट है। सरकार, सुरक्षा एजेंसियां, BSF अलर्ट पर है। बांग्लादेश की स्थिति को लेकर भारत अपनी नजर बनाए हुए है। भारत-बांग्लादेश की सीमाओं पर सख्ती बढ़ा दी गई है। नई दिल्ली में भी हलचल है। इसी बीच केंद्र सरकार ने पड़ोसी देश के हालातों पर चर्चा करने और आगे की रणनीति तय करने के लिए संसद भवन में सुबह 10 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है। बैठक में विदेशमंत्री एस जयशंकर बांग्लादेश के राजनीतिक हालातों पर ब्रीफिंग देंगे। सर्वदलीय बैठक में केंद्र सरकार के प्रमुख मंत्रियों के अलावा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, टीएमसी के सुदीप बंदोपाध्याय, सपा प्रमुख अखिलेश यादव समेत विपक्षी दलों के बड़े नेता मौजूद रहेंगे।
सोमवार को भी हुई मोदी कैबिनेच की बैठक
इससे पहले सोमवार देर शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आधिकारिक आवास पर उच्चस्तरीय बैठक की। पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की इस उच्चस्तरीय महत्वपूर्ण बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर शामिल हुए। बैठक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के अलावा कई अन्य उच्च अधिकारी शामिल रहे। बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के प्रधानमंत्री मोदी को भारत आईं शेख हसीना के साथ अपनी बैठक के बारे में जानकारी देने की बात सामने आई।
बंग्लादेश से गाजियाबाद पहुंची शेख हसीना
बांग्लादेश में राजनीतिक हालात बिगड़ने और हिंसा के बाद शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देकर देश छोड़ दिया। हिंसक माहौल के बाद शेख हसीना ढाका छोड़कर भारत आ गईं। उनका विमान दिल्ली के निकट गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर उतरा। जहां राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने हिंडन एयरबेस जाकर ही शेख हसीना से मुलाकात की। दोनों के बीच एक घंटे से भी अधिक समय तक चली मुलाकात में बांग्लादेश के हालात और शेख हसीना की भविष्य की योजनाओं को लेकर भी चर्चा हुई।
भारत-बांग्लादेश की सीमाओं पर BSF अलर्ट
उधर, बांग्लादेश के घटनाक्रम को देखत हुए भारत-बांग्लादेश की सीमाओं पर भी अलर्ट है। DG BSF दलजीत चौधरी मंगलवार को लगातार दूसरे दिन बॉर्डर के दौरे पर पहुंचे हैं। वह 11 बजे पेट्रापोल क्रासिंग का दौरा करेंगे। यह बंगाल के 24 परगना में मौजूद है। इस दौरान वो 24 परगना के दूसरे सेंसिटिव बॉर्डर एरिया का भी निरीक्षण कर सकते हैं. बॉर्डर पर सैनिकों को 24×7 अलर्ट के निर्देश दिए गए हैं। DG BSF फ्लोटिंग BOP पर जाकर सुंदरवन इलाके का दौरा पहले ही कर चुके हैं।
