विज्ञापन के लिए संपर्क करें

Olympics 2024: कुश्ती में टूटी मेडल की उम्मीद, फाइनल से पहले विनेश फोगाट डिसक्वालीफाई

पेरिस ओलंपिक में भारतीय रेस्लिंग को तगड़ा झटका लगा है। मंगलवार को अपनी 3 बाउट जीतकर फाइनल में पहुंची विनेश फोगाट डिस्क्वॉलीफाई हो गई हैं। अब उन्हें पेरिस ओलंपिक का कोई पदक नहीं मिलेगा, जबकि वह 50 किलो भारवर्ग के फाइनल में पहुंची थीं।  विनेश पहली बार 50 किग्रा में चुनौती पेश कर रही थीं। इससे पहले भारतीय पहलवान 53 किग्रा में खेलती थी। आज सुबह गोल्‍ड मेडल मुकाबले से पहले वजन के दौरान उसका वजन 100 ग्राम अधिक पाया गया है। ऐसे में वह डिस्क्वालिफाई हो गई हैं।

ओवरवेट होने के कारण फाइनल मुकाबला नहीं खेल पाएंगी

भारतीय ओलंप‍िक संघ (IOA) ने कहा यह खेदजनक है कि भारतीय दल महिला कुश्ती 50 किग्रा वर्ग से विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित होने की खबर साझा करता है। रात भर टीम द्वारा किए गए बेहतरीन प्रयासों के बावजूद, आज सुबह उनका वजन 50 किग्रा से कुछ ग्राम अधिक था। इस समय दल द्वारा कोई और टिप्पणी नहीं की जाएगी। भारतीय दल आपसे विनेश की निजता का सम्मान करने का अनुरोध करता है। वह आने वाली प्रतियोगिताओं पर ध्यान केंद्रित करना चाहेगा।

वर्ल्ड चैंपियन युई सुसाकी को हराकर रचा था इतिहास

विनेश ने मंगलवार को टोक्यो ओलंपिक की गोल्ड मेडलिस्ट जापान की युई सुसाकी को मात देकर बड़ा उलटफेर किया था। इसके बाद उन्होंने यूक्रेन की ओक्साना लिवाच को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई और फिर भारतीय समयानुसार देर रात क्यूबा की युसनेलिस गुजमैन लोपेज को एकतरफा अंदाज में 5-0 से हराकर पेरिस ओलंपिक 2024 में महिला कुश्ती स्पर्धा के 50 किलोवर्ग में स्वर्ण पदक जीतने की ओर कदम रखा था।

Mayank Dwivedi
Author: Mayank Dwivedi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *