कोलकाता में डॉक्टर से रेप और बलात्कार का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। घटना के विरोध में बड़ी संख्या में छात्र सड़कों पर हैं और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। इस प्रदर्शन को ‘नबन्ना अभियान’ नाम दिया गया है। बुधवार को भी छात्रों का प्रदर्शन जारी रहेगा। इस बीच बीजेपी ने आज पश्चिम बंगाल में 12 घंटे के लिए सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक के लिए बंद बुलाया है। ये बंद मंगलवार को राज्य सचिवालय नबन्ना तक मार्च में हिस्सा लेने वालों पर हुई पुलिस कार्रवाई के विरोध में बुलाया गया है। बीजेपी का आरोप है कि ममता सरकार दोषियों को बचाने की कोशिश कर रही है।
बीजेपी-TMC कार्यकर्ता भिड़े, बीजेपी नेता की कार पर फायरिंग
बंगाल बंद के दौरान हिंसा की खबरें आ रही हैं। जगह-जगह बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ता एक दूसरे से भिड़ने की खबर है। वहीं भाटपाड़ा में बंगाल बंद के दौरान भारतीय जनता पार्टी के नेता पर फायरिंग हुई है। भाजपा नेता अर्जुन सिंह ने आरोप लगाया कि भाटपाड़ा में भाजपा नेता प्रियंगु पांडे की कार पर 6 राउंड फायरिंग की गई है। फायरिंग में कार पर सवार एक बीजेपी समर्थक घायल हुआ है। बीजेपी समर्थक का नाम रवि सिंह बताया जा रहा है। यह घटना कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें देखा जा सकता है कि कुछ शरारती तत्वों ने भाटपाड़ा में बीजेपी के स्थानीय नेता प्रियांग्शू पांडे पर फायरिंग की। इस घटना में पार्टी के एक और समर्थक घायल हुए हैं।
राज्यपाल को चिट्ठी लिख छात्रों को रिहा करने की मांग
पश्चिम बंगाल बीजेपी चीफ सुकांत मजूमदार ने गवर्नर सीवी आनंद बोस को चिट्ठी लिखी है। इसमें उन्होंने कहा है, “मैं पश्चिम बंग छात्र समाज द्वारा आयोजित नबान्न अभियान विरोध प्रदर्शन के दौरान शांतिपूर्ण छात्र कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुलिस द्वारा अत्यधिक बल प्रयोग की हालिया घटनाओं की ओर आपका ध्यान आकर्षित करने के लिए लिख रहा हूं। हावड़ा, कोलकाता और पश्चिम बंगाल के अन्य इलाकों में अज्ञात संख्या में छात्रों को हिरासत में लिया गया है।”उन्होंने आगे कहा, “इस मामले में पुलिस की कार्रवाई असंगत और अकारण प्रतीत होती है, जो उन लोकतांत्रिक मूल्यों को कमजोर करती है जिनका हम एक राष्ट्र के रूप में पालन करते हैं। इन गंभीर चिंताओं के आलोक में, मैं आपसे पुलिस ज्यादती की इन घटनाओं के समाधान के लिए तत्काल और आवश्यक कदम उठाने का आग्रह करता हूं।”
