दिल्ली-एनसीआर, यूपी से लेकर गुजरात तक झमाझम बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग (IMD) ने गुरुवार (29 अगस्त) को 19 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। गुजरात में पिछले 4 दिन से मूसलाधार बारिश हो रही है। वहीं दिल्ली और यूपी में भी बुधवार रात से भारी बारिश हो रही है। मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने गुजरात, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम राजस्थान, केरल, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, झारखंड और जम्मू-कश्मीर समेत 14 राज्यों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के भी कई जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जाहिर किया है।
दिल्ली में भारी बारिश से कई सड़कों पर जलभराव
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आस-पास के इलाकों में बुधवार देर रात से ही बारिश हो रही है। इससे दिल्ली, NCR और नोएडा के कई इलाकों में पानी भर गया है। सबसे बुरी हालत अंडर पास की है। पानी भरने से सड़कों पर जाम लगा है। दिल्ली कैंट में परेड रोड अंडरपास में भी काफी जलभराव हो गया। इससे जाम की स्थिति और भी खराब हो गई। सड़कों पर जलभराव की वजह से गाड़ियों का गुजरना मुश्किल हो गया। लगातार भारी बारिश के कारण धौला कुआं समेत कई इलाकों में भी ऐसी ही समस्या देखने को मिली।
उत्तर प्रदेश में भी झमाझम बारिश
यूपी के गाजियाबाद, आगरा, कानपुर, वाराणसी, लखनऊ में भी रुक-रुक कर बारिश वाला मौसम बना हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज पूरे दिन तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बुधवार को 60 से ज्यादा जिलों में तेज बारिश हुई। 24 घंटे में इतनी बारिश हुई कि वाराणसी समेत 10-12 शहरों की सड़कें तालाब जैसी दिखाई पड़ने लगीं। वाराणसी में सबसे ज्यादा 84 MM पानी बरसा। इसके चलते गंगा का जलस्तर 1 मीटर ऊपर चढ़ गया। 50 से ज्यादा घाट गंगा में डूब गए। आज 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। इसके साथ ही 30 और 31 अगस्त को यूपी के लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर में धूप और बादलों की रिमझिम बारिश हो सकती है। वहीं 1 सितंबर को यहां तेज देखने को मिल सकती है।
गुजरात में हाल बेहाल, कई जिलों में आज रेड अलर्ट जारी
गुजरात में लगातार भारी बारिश की वजह से बाढ़ की चपेट में है। मौसम विभाग की ओर से भी गुजरात के कई हिस्सों में आज रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार सौराष्ट्र और कच्छ के ऊपर गहरा दबाव बढ़ने की उम्मीद है।बुधवार (28 अगस्त) को द्वारका, जामनगर, राजकोट और पोरबंदर जिलों में 12 घंटे में 50 मिमी से 200 मिमी के बीच बारिश दर्ज की गई। द्वारका के भानवड में 185 MM बारिश हुई, यह राज्य में सबसे ज्यादा है। मौसम विभाग ने आज सौराष्ट्र के लिए बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। राज्य में NDRF, SDRF के अलावा सेना की 6 टुकड़ियां राहत और बचाव में जुटी हैं। अब तक 18 हजार लोगों का रेस्क्यू किया गया है।
