विज्ञापन के लिए संपर्क करें

Paris Paralympics 2024 : दूसरे दिन भारत ने लगाया पदकों का चौका, अवनि ने गोल्ड तो मनीष ने जीता सिल्वर

पेरिस पैरालंपिक्स-2024 का आज दूसरा दिन भारत के लिए बेहद शानदार रहा। आज भारत ने गोल्ड के साथ अपना खाता खोला और अबतक भारत ने 4 मेडल जीत लिए हैं। विमेंस शूटिंग में अवनी लेखरा ने गोल्ड और मोना अग्रवाल ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। जबकि मेंस 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग में मनीष नरवाल ने सिल्वर दिलाया। विमेंस की 100 मीटर टी-35 कैटेगरी रेस में प्रीति पाल ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। भारतीय पैरा एथलीटों ने एक गोल्ड सहित कुल 4 मेडल एक दिन में जीतकर इतिहास रच दिया है।चारों एथलीट्स की इस उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी।

शूटिंग में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा

अवनि ने पेरिस पैरालंपिक में 249.7 का स्कोर बनाकर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। इसी के साथ उन्होंने अपने ही पैरालंपिक रिकॉर्ड को तोड़ दिया। कोरिया की युनरी ली को सिल्वर मिला, उनका स्कोर 246.8 रहा। भारत की ही मोना अग्रवाल ने 228.7 के स्कोर के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया। प्रीति पाल ने महिलाओं की 100 मीटर – टी35 फाइनल में 14.21 सेकंड का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ समय लेकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।

मनीष लगातार दूसरे पैरालंपिक में पदक जीते

पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच1 स्पर्धा के फाइनल मैच में मनीष नरवाल ने रजत पदक जीता। उन्होंने लगातार दूसरे पैरालंपिक में पदक पर कब्जा जमाया है। पिछले पैरालंपिक में मनीष ने 50 मीटर एयर पिस्टल एसएच1 स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था। इस स्पर्धा के फाइनल में कोरिया के जेओंगडु पहले स्थान पर रहे। उन्होंने 237.4 का स्कोर किया। वहीं, नरवाल 234.9 के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रहे। इसके अलावा चीन के यांग चाओ ने 214.3 के स्कोर के साथ कांस्य पदक पर कब्जा जमाया।

बता दें कि इस साल भारत ने पैरालिंपिक में अपना अब तक का सबसे बड़ा दल भेजा है, जिसमें 12 खेलों में 84 एथलीट हिस्सा ले रहे हैं। यह 2021 में टोक्यो पैरालिंपिक से काफी ज़्यादा है, जहां भारत ने नौ खेलों में 54 प्रतिभागियों के साथ 19 मेडल जीते थे। भारतीय पैरालिंपिक समिति के अध्यक्ष और दो बार पैरालिंपिक मेडल जीतने वाले देवेंद्र झाझरिया ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि हमारी 84 सदस्यीय टीम बहुत उत्साह के साथ यहां आई है।

Mayank Dwivedi
Author: Mayank Dwivedi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *