विज्ञापन के लिए संपर्क करें

How To Block UPI: फोन चोरी हो जाने पर UPI अकाउंट कैसे करें ब्लॉक? जानिए सबसे आसान तरीका

सोचिए अगर आपका फोन चोरी हो जाए और उसी फोन से आप अपने सारे बैंक के काम निपटाते हो तो क्या होगा?  आज स्मार्टफोन ने हमारी जिंदगी को कितना आसान बना दिया है, UPI और Internet Banking जैसी सुविधाओं ने  तो हमारे सारे काम को बहुत ही सरल बना दिया है। ऐसे में अगर फोन चोरी हो जाए तो काफी दिक्कतें हो सकती है। तो आइए जानते हैं कि अगर फोन चोरी हो जाए तो UPI अकाउंट कैसे हटाएं?

फोन चोरी हो जाने पर सबसे पहले ये काम करें

  • अगर आप अपने बैंक अकाउंट पर यूपीआई को बंद करना चाहते हैं तो सबसे पहले इस बात का ध्यान रखना बहुत जरूरी है कि आप अपना यूपीआई पिन किसी के साथ भी शेयर न करें।
  • यूपीआई पेमेंट को डीएक्टिवेट करने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर को कॉल करके अपने सिम को ब्लॉक करवा दें। इससे मोबाइल बैंकिंग से जुड़ा कोई भी मैसेज या ओटीपी का कोई गलत इस्तेमाल नहीं कर पाएगा।
  • इसके बाद अपने बैंक खाते से यूपीआई को ब्लॉक करने के लिए आप अपने यूपीआई ऐप जैसे पेटीएम, गूगल पे, फोन पे, अमेजन पे को कॉल करके तत्काल यूपीआई सर्विस को बंद करने की रिक्वेस्ट करें।
  • इसके साथ ही बैंक के कस्टमर केयर पर कॉल करके नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग को भी बंद करवा दें।

फोन चोरी होने पर ऐसे डिलीट करें UPI ID

UPI यानी यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस एक रियल टाइम पेमेंट सिस्टम होता है जिससे एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में पैसा 24*7 ट्रांसफर किया जा सकता है। अगर आपका स्मार्टफोन गुम या चोरी हो जाता है तो आपको तुरंत कस्टमर केयर को कॉल करके UPI अकाउंट ब्लॉक कराना चाहिए।

 UPI कैसे बंद कराएं ?

  • GPay के लिए 1800-4190157 पर कॉल करें और कस्टमर केयर से बात करें, आपकी गूगल पे आईडी ब्लॉक हो जाएगी।
  • PhonePe के लिए 02268727374 या 08068727374 पर कॉल करें और अपनी पूरी डिटेल्स दें, जानकारी सही होने पर आपकी UPI ID ब्लॉक हो जाएगी।
  • Paytm के लिए हेल्पलाइन नंबर 01204456456 पर कॉल करें, सही डिटेल्स दर्ज करें और आपका पेटीएम अकाउंट टेंपरेरी ब्लॉक हो जाएगी।

 

 

Mukul Dwivedi
Author: Mukul Dwivedi

I graduated From the University of Allahabad and PG diploma in Mass communication From Government Polytechnic Lucknow. After study worked with Bharat samachar as Trainee Producer. Currently I am working With Ekal Bharat as a Producer.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप हेडलाइंस